Sarkari Naukri Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 : बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि
Bihar Technical Service Commission- BTSC द्वारा बिहार के पशु और मत्स्य संसाधन विभाग में विभिन्न
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
पदों पर भर्ती हेतु Online Application Form आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती की वेतनमान, आयु सीमा, व
शैक्षणिक योग्यता और Online Apply करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नीचे उपलब्ध है जहां से आप अच्छे से
अवलोकन करके इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। (Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023).
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ka Vacancy Details
जारी Notification के अनुसार, बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC द्वारा बिहार के पशु और मत्स्य
संसाधन विभाग में डेयरी फिल्ड ऑफिसर/ डेयरी टेक्निकल ऑफिसर के कुल 40 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ke Liye Education Qualification
बता दें की इन Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता
प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से B.TECH (डेयरी टेक्नोलॉजी) / B.SC. (डेयरी टेक्नोलॉजी) /दो वर्षों के
कार्यानुभव के साथ I.D.D.D.T.D.H. में उत्तीर्णता एवं एतद् संबंधी प्रमाण-पत्र रहना आवश्यक होगा।
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ke Liye Age Limit
जारी Official Notification के अनुसार, इन Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 पदों पर भर्ती के
लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा यानि Age Limit निम्न अनुसार होना चाहिए।
● अनारक्षित वर्ग (UR) के लिए 01.08.2022 को न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र सीमा 37वर्ष.
● अनारक्षित (UR) महिला के लिए अधिकतम 40 वर्ष.
● पिछड़ा वर्ग (BC) / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरुष / महिला) के लिए अधिकतम 40 वर्ष.
● अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) (पुरुष / महिला ) के लिए अधिकतम 42 वर्ष.
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ke Liye Selection Process
बताते चलें Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 के लिए चयन प्रक्रिया के अंतर्गत तकनीकी
शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांक के लिए 65 अंक, बिहार सरकार के विभागों में अनुभव व संविदा पर कार्यानुभव के
लिए 25 अंक और बिहार राज्य में अवस्थित तकनीकी महाविद्यालय और संस्थानों से उतीर्ण तकनीकी
योग्यताधारियों के लिए 10 अंक निर्धारित है। (Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023).
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ki Salary
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 पदों पर
चयनित उम्मीदवारों (Selected Conidates) को सैलरी निम्न अनुसार दिया जाएगा।
अपुनरीक्षित वेतनमान 5000-8000
पुनरीक्षित वेतनमान-9,300-34,800
ग्रेड पे- 4200, लेवल 6
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ke Liye Required Documents
● आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी के एक Passport Size Photo.
● Online Apply करने के लिए अभ्यर्थी की हस्ताक्षर
● अभ्यर्थी की 10वीं और 12वीं की Marksheet.
● आवेदक की मूल निवासी प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र की मूल कॉपी
● Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 के लिए आवेदक की Aadhaar Card या PAN Card या
Driving License या सरकारी विभाग द्वारा जारी कोई भी अन्य पहचान पत्र।
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ka Application Fees
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 के लिए बिहार राज्य के SC और ST के अभ्यर्थियों और महिला
अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹50 और अन्य सभी श्रेणियों के लिए ₹200 आवेदन शुल्क रखा गया है।
Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 Ka Application Process
बता दें इस Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 के अंतर्गत Online Apply प्रक्रिया 03 मई
2023 से शुरू होने वाली है। अगर आप इस Bihar Pashupalan Vibhag Bharti 2023 के तहत
आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिहार तकनीकी सेवा आयोग यानि BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट
करके 02 June, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply कर सकते हैं।
Online Apply – Click Here (03 म ई से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा)
Download Notification – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now