Saturday, July 27, 2024
HomeCareerCareer Tips : ग्रेजुएशन के बाद करें ये सर्टिफिकेट...

Career Tips : ग्रेजुएशन के बाद करें ये सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी नौकरी और साथ मे बेहतरीन सैलरी

Certificate Courses After Graduation : कई युवा अपने भविष्य (Future) को लेकर अनिश्चित रहते हैं। आपको बता दें Graduation के बाद भी उन्हें समझ में नहीं आता है कि आगे Naukri करें, Business या कोई Course. अगर

आप भी इसी स्थिति से जूझ रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत (Need To Worry) नहीं है. ग्रेजुएशन के बाद कुछ सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses After Graduation) करके आप अपनी जिंदगी यानि Life संवार सकते हैं।

Certificate Courses After Graduation

बताते चलें Graduation के बाद भी Career को सही दिशा दे पाना आसान नहीं होता है (Best Career Tips). कई बार 3 Year Graduation Degree लेने के बाद पता चलता है कि उस कोर्स में तो रुचि थी ही नहीं. कई बार इस बात का भी

अंदाजा हो जाता है कि भविष्य (Future) में उसका ज्यादा स्कोप नहीं है. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद Naukri करना चाहते हैं तो कुछ महीनों का सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) करके अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

Investment Banking Courses

आपको बता दें Investment Banking एक सदाबहार करियर ऑप्शन है. अगर आपकी इस सेक्टर में रुचि है तो इसमें बेहतरीन करियर बना सकते हैं. Investment Banking में सर्टिफिकेट कोर्स करने के तुरंत बाद अच्छे पैकेज वाली नौकरी

मिल सकती है. आप चाहें तो अपनी फर्म भी शुरू कर सकते हैं. कहीं और Sarkari / Private Naukri करनी है तो Interview पास करने के लिए Investment Banking Courses में हासिल की गई जानकारी काफी काम आती है।

Artificial Intelligence Course

बताते चलें कुछ सालों में Artificial Intelligence- AI हर किसी की जरूरत बन जाएगा. कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत मददगार साबित हो रहा है. आने वाले समय में Artificial Intelligence- AI के जरिए नई नौकरियां जनरेट

होने की काफी संभावना है (Career Options After 12th Science). साइंस विषय से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स एक बेहतरीन करियर ऑप्शन (Best Career Options In India) हो सकता है।

Cyber Security Course

बता दें दुनियाभर में Cyber Attacks बहुत कॉमन हो गए हैं। बता दें Cyber Security Expert का काम कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है. ये Confidential Data को हैक होने से बचाते हैं. इसके साथ आप चाहें तो एथिकल हैकिंग

कोर्स (Ethical Hacking Course) भी कर सकते हैं. इन दोनों ही क्षेत्रों के एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है. यह कोर्स करने के बाद न सिर्फ नौकरी (Sarkari / Private Naukri) के कई ऑप्शन मिलेंगे, बल्कि सैलरी पैकेज भी हाई रहेगा.

Web Developer Course

बताते चलें आज-कल छोटे-बड़े, हर तरह के बिजनेस में Web Designing का रोल काफी अहम है. इसके बिना ऑनलाइन सेलिंग (Online Selling) अधूरी लगती है. इसलिए कहा जा सकता है कि वेब डिजाइनिंग कोर्स (Web Designing

Course) या वेब डेवलपर की डिमांड (Web Developer In Demand) हमेशा रहेगी. इसमें भी आपके पास 2 ऑप्शन रहेंगे – आप चाहें तो खुद का काम शुरू कर सकते हैं या किसी फर्म के साथ भी जुड़ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerCareer Tips : ग्रेजुएशन के बाद करें ये सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी नौकरी...

Career Tips : ग्रेजुएशन के बाद करें ये सर्टिफिकेट कोर्स, मिलेगी नौकरी और साथ मे बेहतरीन सैलरी

Certificate Courses After Graduation : कई युवा अपने भविष्य (Future) को लेकर अनिश्चित रहते हैं। आपको बता दें Graduation के बाद भी उन्हें समझ में नहीं आता है कि आगे Naukri करें, Business या कोई Course. अगर

आप भी इसी स्थिति से जूझ रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत (Need To Worry) नहीं है. ग्रेजुएशन के बाद कुछ सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Courses After Graduation) करके आप अपनी जिंदगी यानि Life संवार सकते हैं।

Certificate Courses After Graduation

बताते चलें Graduation के बाद भी Career को सही दिशा दे पाना आसान नहीं होता है (Best Career Tips). कई बार 3 Year Graduation Degree लेने के बाद पता चलता है कि उस कोर्स में तो रुचि थी ही नहीं. कई बार इस बात का भी

अंदाजा हो जाता है कि भविष्य (Future) में उसका ज्यादा स्कोप नहीं है. अगर आप ग्रेजुएशन के बाद Naukri करना चाहते हैं तो कुछ महीनों का सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) करके अपने करियर को नई दिशा दे सकते हैं।

Investment Banking Courses

आपको बता दें Investment Banking एक सदाबहार करियर ऑप्शन है. अगर आपकी इस सेक्टर में रुचि है तो इसमें बेहतरीन करियर बना सकते हैं. Investment Banking में सर्टिफिकेट कोर्स करने के तुरंत बाद अच्छे पैकेज वाली नौकरी

मिल सकती है. आप चाहें तो अपनी फर्म भी शुरू कर सकते हैं. कहीं और Sarkari / Private Naukri करनी है तो Interview पास करने के लिए Investment Banking Courses में हासिल की गई जानकारी काफी काम आती है।

Artificial Intelligence Course

बताते चलें कुछ सालों में Artificial Intelligence- AI हर किसी की जरूरत बन जाएगा. कई क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत मददगार साबित हो रहा है. आने वाले समय में Artificial Intelligence- AI के जरिए नई नौकरियां जनरेट

होने की काफी संभावना है (Career Options After 12th Science). साइंस विषय से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स एक बेहतरीन करियर ऑप्शन (Best Career Options In India) हो सकता है।

Cyber Security Course

बता दें दुनियाभर में Cyber Attacks बहुत कॉमन हो गए हैं। बता दें Cyber Security Expert का काम कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी से जुड़ा होता है. ये Confidential Data को हैक होने से बचाते हैं. इसके साथ आप चाहें तो एथिकल हैकिंग

कोर्स (Ethical Hacking Course) भी कर सकते हैं. इन दोनों ही क्षेत्रों के एक्सपर्ट की डिमांड बढ़ रही है. यह कोर्स करने के बाद न सिर्फ नौकरी (Sarkari / Private Naukri) के कई ऑप्शन मिलेंगे, बल्कि सैलरी पैकेज भी हाई रहेगा.

Web Developer Course

बताते चलें आज-कल छोटे-बड़े, हर तरह के बिजनेस में Web Designing का रोल काफी अहम है. इसके बिना ऑनलाइन सेलिंग (Online Selling) अधूरी लगती है. इसलिए कहा जा सकता है कि वेब डिजाइनिंग कोर्स (Web Designing

Course) या वेब डेवलपर की डिमांड (Web Developer In Demand) हमेशा रहेगी. इसमें भी आपके पास 2 ऑप्शन रहेंगे – आप चाहें तो खुद का काम शुरू कर सकते हैं या किसी फर्म के साथ भी जुड़ सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -