Bihar B.ED. Admission Online Counselling 2023 : नमस्कार दोस्तों यदि आपने बिहार बीएड संयुक्त
प्रवेश परीक्षा (Bihar B.ED. Entrance Exam 2023) का लिखित एग्जाम दिया था तो आपके लिए काफी बड़ी
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
खुशखबरी है क्योंकि बिहार B.Ed प्रवेश का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है इस परिणाम में जो भी छात्र
छात्राओं ने सफलता पाए हैं उन्हें हार्दिक बधाई देना चाहते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि Bihar B.ED.
Admission Online Counselling 2023 के लिए नई शेड्यूल जारी कर दी गई है आप सभी Qualifying के
छात्र-छात्राओं को Online माध्यम से काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसकी विस्तृत जानकारी इस
पोस्ट में प्रदान की जाएगी। इसलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें ताकि पूरी जानकारी समझ में आ सकें।
Bihar B.ED. Counselling Ka Details
बताते चलें की बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 (Bihar B.ED. Entrance Exam 2023) में सफल अभ्यर्थियों
की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानि 23 अप्रैल, 2023 से शुरू कर दी गई है। बिहार बीएड 2023 में एडमिशन
लेने हेतु वैसे अभ्यार्थी जिनके Bihar B.ED. Entrance Exam 2023 Result पर क्वालिफाइड लिखा है वह
बिहार बीएड एडमिशन 2023 के Online Counciling प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
Bihar B.ED. Admission Online Counselling 2023 प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे
पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा अलग से आवेदन
शुल्क रखे गए हैं एवं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी निर्धारित की गई है जिसकी जानकारी हमने नीचे विस्तार से दी है।
Bihar B.ED. Counselling Ke Liye Registration Date
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि जो भी परीक्षार्थी इस Bihar B.ED. Entrance Exam
2023 में सफलता पाए हैं उन सभी को नीचे बताई गई सभी महत्वपूर्ण अपडेट को समझना होगा-
● Bihar B.ED. Entrance Exam 2023 के रिजल्ट को बीते 20 अप्रैल 2023 को Bihar CET-B.ED. की
वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे चेक करने के लिए हमने लिंक नीचे उपलब्ध करा दिया है।
● आपको बता दें की Bihar B.ED. Admission Online Counselling 2023 मैं भाग लेने वाले सफल
परीक्षार्थियों के लिए Bihar CET-B.ED. की वेबसाइट पर Registration करवाना अनिवार्य है।
● आपको बता दें कि Bihar B.ED Counselling 2023 के लिए Online Registration प्रक्रिया आज
यानि 20 अप्रैल 2023 से शुरू हो गई है और जिसका अंतिम तिथि 03 मई, 2023 रखी गई है।
Bihar B.Ed. Admission Ke Liye College Seat Allotement?
बताते चलें B.ED. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि कि अभ्यर्थी द्वारा Bihar
B.ED. Admission Online Counselling 2023 प्रक्रिया पूरी करने के बाद 09 मई, 2024 को LMNU के
वेबसाइट पर अभ्यार्थियों की आवंटित महाविद्यालयों/ संस्थानों की सूची जारी कर दी जाएगी। 10 से 22 मई तक
अभ्यार्थी अभियांत्रिकी महाविद्यालय और संस्थानों के लिए सहमति देंगे तथा ₹3000 आंशिक नामांकन शुल्क (सभी
अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। इसके बाद 10 से 25 May, 2023 तक अभ्यार्थी आवंटित
कॉलेज/ संस्थान में पेपर सत्यापन करवाएंगे और पेपर सत्यापन के बाद नामांकन लिए जाएंगे। काउंसलिंग से
लेकर नामांकन (Bihar B.Ed. Admission 2023) तक की प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर
अभ्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 94310494 ईमेल/ Call कर सकते हैं। (Bihar B.Ed Counselling 2023).
Bihar B.ED. Counselling Ke Liye Application Fees
बताते चलें B.ED. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी सावधानी बरतते हुए
वरीयता के आधार पर संस्थानों का चयन करें ताकि उनकी रूचि एवं सुविधा के अनुकूल संस्थान मिल सके।
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क जनरल वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ₹1000 तय की गई है। BC/ EBC
Female/ EWS/ दिव्यांग के लिए ₹700 एवं SC/ST उम्मीदवारों के अभ्यर्थियों के लिए ₹500 तय की गई है।
Bihar B.ED. Admission Ke Liye Required Documents
● Bihar B.Ed CET Admit Card
● Bihar B.Ed CET Marksheet
● Bihar B.Ed Call/Counselling Letter
● Academic Certificates
● Domicile Certificate
● Character Certificate
● Passport Size Photos
● ID Proof
● Caste,Domicile and Domicile Certificate (If Applicable)
Bihar B.ED. Counselling 2023 Ke Liye Registration Kaise Kare?
● अभ्यर्थियों को सबसे पहले Bihar CET-B.ED. की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
(Bihar B.ED. Counselling 2023 Registration करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
● वहां होम पेज पर आपको Registered Email ID एवं Password द्वारा लॉगइन करना है।
● अब आपने रिजल्ट (Bihar B.Ed. Entrance Exam Result 2023) एवं Rank को सत्यापित कर ले।
● नामांकन (Bihar B.ED. Admission 2023) के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करें।
● एक ही विद्यालय अथवा एक से अधिक यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 3 और अधिकतम 9 कॉलेज या संस्थानों का चयन करें।
● कॉलेजों को वरीयता क्रम में व्यवस्थित कर दें।
● चुने गए कॉलेजों की पुनः जांच कर ले फिर उसे Save कर करें।
● इन सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद Online Registration Fees जमा करें।
● अभ्यार्थी Online Registration हेतु आवेदन शुल्क अपने कैटेगरी के अनुसार करेंगे।
● शुल्क सफलतापूर्वक जमा करने के बाद उस पेज का फाइनल प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख ले।
● इस प्रकार Online Counciling के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आपकी पूरी हो जाएगी।
Important Link
Register For Choice Filling & Colleges Preference | Click Here |
Download Counselling Schedule | Click Here |
Bihar B.Ed. College Lists | Click Here |
Direct Link to Check Result | Click Here |
Bihar B.Ed. Counciling Guidelines | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now