Wednesday, June 7, 2023

Bihar Job Camp : कल से यहां लगेगा दो दिवसीय रोजगार मेला, 800+ पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

SHARE

Bihar Job Camp 2023 : बिहार के दरभंगा जिले के Technical और Non- Technical छात्रों के लिए

नौकरी का सुनहरा अवसर (Golden Opportunity) है. जिले में दो दिन नियोजन कैंप लगेगा। श्रम संसाधन

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

विभाग, बिहारके द्वारा अब प्रखंड स्तर (Block Level) पर नियोजन कैंप (Darbhanga Job Camp) लगाए

जा रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

बताते चलें 25 March, 2023 और 27 March, 2023 को अभ्यर्थी पहुंच कर नौकरी का इंटरव्यू दे सकते हैं।

नियोजन पदाधिकारी ने बताया:

बताते चलें की जिला श्रम संसाधन विभाग के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Chowdhary ने बताया

यह भी पढ़े :  Cabinet Secretariat Vacancy 2023 : कैबिनेट सचिवालय में निकली 1600 पदों पर भर्ती, 92,000 तक सैलरी, 12वीं पास ऐसे करें अप्लाई

कि दरभंगा जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न Kushal Yuva Program- KYP केन्द्रों पर अलग-अलग तिथियों

में जॉब कैंप (Darbhanga Job Camp) का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि कल 25 March, 2023

को तारडीह प्रखण्ड के SDC में तथा 27 March, 2023 को जाले SDC में Aamdhane Pvt.Ltd द्वारा सुबह

10:00 AM बजे से शाम 04:00 PM बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया की उक्त जॉब कैम्प (Darbhanga Job Camp) में Aamdhane Pvt.Ltd द्वारा ट्रेनी, फिटर एवं

इलेक्ट्रीशियन के कुल 840 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा।

19 से 34 साल के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग:

जिला श्रम संसाधन विभाग के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Chowdhary ने बताया की अभ्यर्थियों

की उम्र सीमा 19 से 34 वर्ष निर्धारित की गई है. इसमें 10वीं, 12वीं, ITI एवं Diploma (फिटर/इलेक्ट्रीशियन एंड

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जा सकेगी. नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का

चयन के बाद प्रतिमाह 10,800 से 14,000 रुपये सहित अन्य भत्ते दिए जाएंगे. नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों

को Noida, Ahmedabad, Ahmednagar (Maharashtra) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

साथ में लाएं ये पेपर:

बताते चलें की इस जॉब कैंप (Darbhanga Job Camp) में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए

नियोजनालय निबंधन (Registration) होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal पर

जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन यानि Registration करा सकते हैं।

नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Chowdhary ने बताया कि अभ्यर्थी को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक

प्रमाणपत्र, 5 रंगीन फोटो, Aadhaar Card, PAN Card, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र लाने होंगे.

NCS Portal Registration Link – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY