MUZAFFARPUR : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में छात्रों की शिकायतों
का निपटारा अब Online होगा। बता दें UGC के निर्देश पर BRABU में ई समाधान पोर्टल शुरू हो रहा है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
UGC ने BRA Bihar University- BRABU समेत सभी यूनिवर्सिटी को अपने यहां E-Samdhan Portal
खोलने को कहा है, ताकि विद्यार्थियों को समस्याओं के समाधान को यूनिवर्सिटी में भटकना नहीं पड़े।
BRABU के रजिस्ट्रार ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के रजिस्ट्रार प्रो. राम कृष्ण ठाकुर ने बताया कि UGC के निर्देश के बाद
विश्वविद्यालय प्रशासन इस दिशा में काम कर रहा है। इस E-Samdhan Portal पर विद्यार्थियों की परीक्षा,
एडमिशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके अलावा अगर कोई Ragging या दूसरी प्रताड़ना की
शिकायत भी विद्यार्थी इस E-Samdhan Portal पर कर सकते हैं। E-Samdhan Portal पर शिकायत आने के
बाद एक हफ्ते में इनका निपटारा करना होगा। इस E-Samdhan Portal ऑनलाइन पोर्टल पर आने वाली
शिकायतों और उसके समाधान पर सीधे University Grants Commission- UGC नजर रखेगी।
UGC ने बताया:
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (University Grants Commission- UGC) ने बताया है कि नई शिक्षा नीति
के तहत भी छात्रों की समस्या का तुरंत निपटारा जरूरी है। Online समस्या के समाधान में काफी समय लग रहा है,
इसलिए सभी यूनिवर्सिटी में यह Digital विधि अपनाई जा रही है। ई समाधान पोर्टल (E-Samdhan Portal) पर
लागिंग करने के लिए विद्यार्थियों को भी यूजर आईडी और पासवर्ड (User ID & Password) दिए जाएंगे।
E-Samdhan Portal Registration : Click Here
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |