Top 05 Business Ideas In Village : जैसा की आप सभी को पता हैं की आज के समय (Today’s Time) में COVID-19 काल के बाद लोग अपने गाँव से बहार जाकर Naukri करना नहीं चाहते हैं वे अपने गाँव या घर (Village /
Home) में ही रहकर बिजनेस (Own Business Startup) करना चाहते हैं ऐसे में आज मैं आपको इस Top 05 Business Ideas In Village पोस्ट के माध्यम से ऐसे Top 05 Business Ideas In Village के बारे में बताऊंगा जिसे
आप अपने गाँव में रहकर बिजनेस (New Business Ideas In Village) करने का बहुत ही बड़ा अवसर साबित हो सकता हैं। बताते चलें आज के समय (Today’s Time) में लोग अब सिर्फ जड़ी-बूटी, खाद्य पदार्थ, फल, सब्जी का ही बिजनेस नहीं
करते हैं लेकिन अब इससे काफी ज्यादा ऊपर उठ गए हैं। अब गाँव के लोग भी अनेक स्तुओं का Business कर एक सफल बिजनेसमैन (A Successful Businessman Doing Business) बना जा सकता है |
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Top 05 Business Ideas In Village Details
बताते चलें आजकल सभी को लगता हैं की Business सिर्फ शहर के लोग ही करते हैं लेकिन अब ऐसा बिलकुल नहीं हैं | बिजनेस (New Business Ideas In Village) करने के लिए चाहे आप गाँव का हो या शहर के हो यह बात कोई भी मैटर
नहीं करता हैं। आजकल गाँव के लोग भी तरह तरह के बिजनेस (New Business Startup) करके अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं , अगर आप भी कोई गाँव यानि Village से आते हैं और खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ पैसे
और कुछ प्रयाप्त चीजें होने चाहिए। जिससे की आप भी कोई भी बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं की ऐसा कौन सा 05 बिजनेस हैं जिसे आप गाँव से भी कर सकते हैं | (Top 05 Business Ideas In Village).
(01). Milk Dairy Business
बताते चलें यह Milk Dairy Business एक ऐसा बिजनेस हैं लोग एक दो दिन नहीं, एक दो सप्ताह नहीं बल्कि सालों साल चलता हैं। यह एक बहुत ही ज्यादा Great Business हैं जिसे आप गाँव में रहकर कर सकते हैं। कभी कभी ऐसा देख गया हैं
की अधिकतर लोग के पास दुधारू जानवर रहते हैं लेकिन Time पर कभी कभी ऐसा हो जाता हैं की दूध मिलना मुश्किल हो जाता हैं। बताते चलें ऐसे में अगर आप गाँव में इसका बिजनेस करते हैं तो आपके लिए अच्छा बिजनेस साबित हो सकता हैं |
(02). Poultry Farm Business
बता दें Poultry Farm Business एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमे आप बहुत ही कम Time में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं, क्योंकि Poultry Farm इस समय बहुत ही ज्यादा Demand वाला बिजनेस है। इसके साथ ही साथ आप अंडे का भी
बिजनेस कर सकते हैं जिसमे आप मुर्गी के साथ साथ अंडे बेचकर दोनों तरफ से लाभ कमा सकते हैं। Poultry Farm बिजनेस गाँव में चलने वाले बहुत ही अच्छा बिज़नस हैं आप इससे अंडे & मुर्गी दोनों को बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
(03). Seed Fertilizer Shop
आप सभी को पता हैं की शहर वालो की तुलना में गाँव वालो के पास बहुत ही ज्यादा जमीन होती हैं जिससे वे खेत से जुड़े सभी प्रकार के कार्य करती हैं। ऐसे में अगर आप अपने गाँव में ही खाद और बीज का Business गांव में शुरू करते हैं तो यह
Seed Fertilizer Shop Business आपके लिए एक वरदान के रूप में शामिल हो सकता हैं | आप गाँव में ही खाद और बीज की दुकान (Seed Fertilizer Shop) खोल कर आप गांव में रह रहे किसानों के समय और पैसे दोनों को बचा सकते हैं।
(04). Grocery Business
किराने का बिजनेस (Grocery Business) एक ऐसा बिज़नस हैं जो पुरे 12 Months चलता है। चाहे धुप हो , पानी हो या सर्दी हो यह बिजनेस बहुत ही अच्छा चलता हैं और सालो साल चलता हैं, लेकिन ऐसा देखा गया हैं की गाँव में दैनिक जीवन की
सारी चीजें आसानी से नहीं मिलती है | ऐसे में Village में किराना का दूकान खोलना एक अच्छी खासी कमाई वाला Grocery Business होगा जिसे आप जब आपका Business Grow करने लगे तो आप ही से बड़ा भी कर सकते हैं।
(05). Flour Mill Business
बताते चलें अभी के Time में गेहूं पिसने वाले Flour Mill Business एक बहुत ही अच्छा विकल्प हो सकता हैं ऐसा इसीलिए क्यूंकि हर किसी के पास आटा पीसने के लिए चक्की नहीं होती है और हर घर में आटे की जरुरत रहती ही रहती हैं।
ऐसे में अगर आप गेहूं पिसने वाले मशीन के का Business करना चाहते हैं तो आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और अगर आप इस Flour Mill Business को शुरू करते हैं, तो आप मोटा पैसा कमा सकते हैं।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now