Tuesday, May 30, 2023

Data Entry Business Idea : ऐसे शुरू करें डाटा एंट्री बिजनेस, होगी लाखों में कमाई, जानिए कैसे करें स्टार्ट?

SHARE

Data Entry Business Kaise Kare : अगर आप कोई ऐसा काम की तलाश में है जो Computer से जुड़ा हुआ है और जिससे पैसे भी अच्छे कमाए जा सके ऐसा ही एक काम Data Entry करने का काम है जिसको शुरू करने के बाद आप पहले

दिन से ही पैसे कामना (Wish Money From Day One) शुरू कर सकते है। आपको बता दें Data Entry का काम एक ऐसा काम है जिससे लोग घर बैठकर (Data Entry Business Jobs From Home) कर सकते है इसमें बस आपको

केवल कंप्यूटर से जुडी Basic चीज़ो का ज्ञान होना चाहिए और आपके पास Internet Connection भी होना चाहिए Data Entry का काम आप किसी कंपनी के लिए भी कर सकते है या ऑनलाइन भी आप डाटा एंट्री का काम कर सकते है आप इसके इलावा आप अपना Data Entry Business की भी शुरुवात कर सकते है।

Data Entry Business Kaya Hai?

बताते चलें की Data Entry का मतलब है की जब कोई व्यक्ति किसी भी बिज़नेस के काम को Computer पर करता है उसे डाटा एंट्री कहते है किसी Documents के डेटा को डिजिटलिकृत करना डेटा एंट्री कहलाता है जैसा की आप देख सकते है

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

की अब डिजिटल युग (Digital Age) चला हुआ है इसलिए सभी कार्य कंप्यूटर पर इंटरनेट की मदद से किये जाते है।(Computer Business Ideas In Hindi). बता दें Data Entry Business वो होता है जिसमे हम एक से ज्यादा

कंपनियों का काम पकड़कर Computer पर चढ़ाते है और कंपनियों के बिज़नेस की एंट्री करते है उसे डाटा एंट्री बिज़नेस (Data Entry Business) कहते है।

Data Entry Business Ke Liye Tools and Software

● इस Data Entry Business में आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप होने चाहिए। आपके पास इंटरनेट (Internet Connection) भी होना चाहिए। इस बिज़नेस (Data Entry Business) में आपके पास सॉफ्टवेयर जैसे Microsoft Access, Microsoft Word, Microsoft Excel or SAP आदि।

● कई बार काफी कम्पनिया Accounting से जुडी एंट्री भी करवाती है इसके लिए आपके पास टैली का सॉफ्टवेयर
भी होनी चाहिए। सभी Software का आपके पास ज्ञान होना चाहिए उनको कैसे चलाया जाता है। ऑनलाइन डाटा एंट्री की

सुविधा (Online Data Service) होनी चाहिए। आपको इ-मेल और डाटा स्टोरेज (Email & Data Stores) जैसी सर्विस भी होनी चाहिए।

● आजकल डाटा एंट्री के काम वेबसाइट पर भी किये जाते है इसलिए आपके पास उनसे जुड़े काम भी होने चाहिए।
(How To Start Data Entry Business Hindi).

Data Entry Business Ke Liye Skills

● कंप्यूटर और इंटनेट का ज्ञान (Computer And Internet Knowledge) आपको होना चाहिए आपकी कंप्यूटर पर स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।

● सॉफ्टवेयर को चलाने का ज्ञान (Knowledge Of Operating Software) होना चाहिए। कंप्यूटर में सभी फॉर्मेट्स का पता होना चाहिए।

● आपको डेटा मौखिक एवं लिखित (Oral & Written Data) दोनों रूपों में दिया या मांगा जा सकता हैं, इसलिए आपका इसमें अच्छी तरह से संचार होना आवश्यक है।

● डेटा एंट्री करते समय आपको यह समय एवं डेडलाइन का भी ध्यान देना आवश्यक होगा। (How To Start A Data Entry Business Hindi).

Kaun Kar Sakata Hai Dat Entry Business?

आपको बता दें Dat Entry Business की शुरू कोई भी अपने इंटरनेट की मदद से शुरू कर सकता है बस इसके
लिए आपके पास सभी उपकरण और ज्ञान (All the Tools And Knowledge) होना चाहिए।

यह भी पढ़े :  Bihar B.Ed. Admission : बीएड में नामांकन के लिए 2nd मेरिट लिस्ट जारी, जानें कट-ऑफ, अलॉटमेंट लेटर और एडमिशन तिथि के बारे में…

इस Dat Entry Business को कोई भी महिला और पुरष अच्छी जानकारी के साथ शुरू कर सकता है अगर कोई Full Time करना चाहता है कोई Part Time करना चाहता है तो सभी इस Dat Entry Business की शुरुवात कर सकते है इस बिज़नेस से जुड़े कुछ नियम भी होते है जिसकी जानकारी हमने निचे दी गयी है।

Data Entry Business Ke Liye Investment?

बताते चलें Data Entry Business में आपको निवेश करना पड़ता है लेकिन ज्यादा नहीं इसके लिए आपको
अच्छे Computer या Laptop और उनसे जुड़े उपकरण खरीदने पड़ते है और यदि आप इस Data Entry Business को अपने घर से किसी अन्य शॉप पर शरू करते है तो उसका किरया भी देना पड़ता है उसके साथ

ऑफिस का सेटअप और Registration के लिए कुछ निवेश से बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। Data
Entry Business को आप शुरुवात में एक लाख रुपए की निवेश से शुरू करके बड़े पैमाने पर लेजा सकते है।

Data Entry Business Ke Liye Registration Kaise Kare?

वैसे तो आप छोटे लेवल पर इस Data Entry Business की शुरुवात करते है तो आपको किसी भी Registration की जरूरत नहीं होती है अगर आप इसको बिज़नेस के तौर पर शुरू करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

Business Registration के लिए आपको पहला तो ऑनलाइन वेबसाइट के लिए व्यक्तिगत रूप से, और दूसरा खुद की एक कम्पनी खोल कर दि आप Freelancer या ईलांस की वेबसाइट के लिए Data Entry करते हैं, तो आपको खुद को उस

कंपनी के साथ Data Entry Operator के रूप में रजिस्टर्ड करना होगा आप यदि ऑफलाइन अपना यह Data Entry Business शुरू करते हैं, जो छोटी या बड़ी कंपनियों से Data Entry करने का ऑर्डर ले और कॉर्पोरेट ग्राहकों के साथ काम

करें। (Data Entry Business Jobs  From Home). तो आपको इसे एक कंपनी के रूप में चलाना होगा. जिसका
एक नाम भी होगा, उस नाम से आपका Bank में एक चालू खाता होना भी आवश्यक होगा, क्योंकि उसी खाते में डेटा एंट्री से

आने वाली कमाई जमा की जाएगी. इसके लिए यह भी जरुरी है कि आप अपना यह Data Entry Business कंपनी के रजिस्ट्रार में रजिस्टर करके इनकारपोरेशन प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लें।

Data Entry Business Kaise Setup Kare?

बताते चलें जब आप यह Data Entry Business शुरू करते हैं, तो आपको सबसे पहले एक कम्पनी शुरू करनी होगी. फिर आप छोटी या बड़ी कम्पनी से Order लेकर यह काम शुरू कर सकते हैं. शुरुआत में आप यह काम अकेले ही कर सकते हैं.

लेकिन Data Entry Business हैं, जिसमे समय पर एवं किसी भी New Technique के
आने के साथ उसे अपडेट किया जाता है. तो जब आपको बहुत अधिक मात्रा में Order मिलने लगेंगे और उसे आपको समय

पर पूरा करना पड़ेगा, तो आप अपनी कम्पनी में अपने लिए एक पार्टनर का चुनाव भी कर सकते हैं। जिसके पास Data Entry से संबंधित पर्याप्त कौशल हो. यानि कि आप इस Data Entry Business को

पार्टनरशिप में भी कर सकते हैं Partnership में यदि यह व्यवसाय शुरू किया जाये, तो इससे आपको Data Entry Business को चलाने में आसानी होगी, और जोखिम बहुत कम होगा। बताते चलें इस तरह से आप Data Entry Business का सेटअप कर सकते हैं। (Data Entry Business Kaise Kare).

Data Entry Business Ke Liye Top Jobs Sites

◆ MegaTypers

◆ Scribie

◆ Lionbridge

◆ MTurk

◆ TranscribeMe

◆ Rev

◆ Fiverr

◆ Upwork

◆ Naukri.com

◆ Indeed

◆ Freelancer

◆ Clickworker

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.