Thursday, March 28, 2024
HomeEarn MoneyAirtel Payment Bank CSP : एयरटेल पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन...

Airtel Payment Bank CSP : एयरटेल पेमेंट बैंक CSP के लिए आवेदन कैसे करें? घर बैठे कमाए रु2000 रोजाना, जानिए डिटेल

Airtel Payment Bank CSP Kaise le : एयरटेल पेमेंट बैंक (Airtel Payment Bank) के माध्यम से बैंकिंग (Online Banking) से जुड़ी अलग-अलग सभी प्रकार की सुविधा आम लोगों को प्रदान की जाती है। किंतु इसके बावजूद देश में ऐसी

बहुत सी जगह है जहां Airtel Payment Bank उपलब्ध नहीं है ऐसे में वहां के लोगों को बैंकिंग से जुडी सुविधा प्राप्त नहीं हो पाती है। बताते चलें इसी को देखते हुए एयरटेल पेमेंट बैंक ने CSP- Customer Service Point की शुरुआत की है।

Airtel Payment Bank CSP Kholane Se Benifit

बताते चलें आप भी Airtel Payment Bank CSP लेना चाहते हैं तो इसके लिए Online या Offline माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। CSP लेने के बाद आप Airtel Payment Bank से जुड़ी अलग-अलग प्रकार के काम को कर सकते हैं। इसके

माध्यम से आप अपने आसपास के लोगों को बैंकिंग से जुड़ी सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं इसके लिए आपको Commission भी प्रदान किया जाएगा। इससे Airtel Payment Bank CSP संचालक की अच्छी खासी कमाई भी हो

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

जाती है। देश के बेरोजगार युवाओं (Unemployment Youth) के लिए यह एक प्रकार का खुद का काम करने जैसा हो
जाएगा और इससे आपको रोजगार भी मिल जाएगा जिसके बाद आपको काम करने के लिए कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

Airtel Payment Bank CSP Ka Service Lists

◆ Saving Account Opening (बचत खाता खोलना)

◆ Cash Deposit/Cash Withdrawal (पैसे जमा और निकासी)

◆ Money Transfer (पैसे भेजना)

◆ Mobile Recharge (मोबाइल रिचार्ज)

◆ DTH Recharge (DTH रिचार्ज)

◆ Bill Payment (बिल भुगतान)

◆ Vehicle and shop insurance (वाहन और दुकान का इन्सोरेन्स)

◆ Mini Statement Service (मिनी स्टेटमेंट सुविधा)

◆ Airtel Sim (एयरटेल सिम)

◆ Ticket Booking (यात्रा के लिए टिकट बुकिंग)

Airtel Payment Bank CSP Ke Liye Eligibility Criteria

◆ Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से मैट्रिक के इंटर पास होना आवश्यक है।

◆ Airtel Payment Bank CSP लेने वाले आवेदक की उम्र सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इसमें आवेदन करने के लिए आवेदकों Computer Knowledge होना अति आवश्यक है।

◆ आप जिस भी जगह Airtel Payment Bank CSP खोलना चाहते हैं अभ्यर्थी को उसी जगह का स्थाई निवासी होना चाहिए तभी वह वहां CSP खोल सकते हैं।

◆ एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी लेने के लिए आवेदन के पास सीएसपी (Airtel Payment Bank CSP) खोलने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।

Airtel Payment Bank CSP Se Opening Commission?

◆ बताते चलें Airtel Payment Bank CSP एजेंट को Bharosa Saving Account खोलने के लिए ₹100 का कमीशन प्रदान किया जाएगा।

◆ ग्राहकों का PAN Validation के बाद 10 रूपये एक्स्ट्रा मिलेगा। सीएसपी एजेंट को Regular Saving account खोलने पर ₹20 का कमीशन प्राप्त होगा।

◆ अकाउंट खुलवाने के बाद दूसरे महीने में Debit Card के माध्यम से कोई मिले दिन करता है तो उसे सीएसपी एजेंट को ₹20 का Commission प्राप्त होता है।

◆ अगर कोई एक लाख से कम राशि अपने Airtel Payment Bank के खाते में जमा करता है तो उससे सीएसपी एजेंट को 0.15% कमीशन मिलेगा।

◆ अगर कोई ग्राहक 100000 से 200000 अपने खाते में जमा करेगा तो उस पर रिटेलर्स को 0.15% कमीशन प्राप्त होगा।

Airtel Payment Bank CSP Ke Liye Required Documents?

◆ आधार कार्ड

◆ पैन कार्ड

◆ फोटो

◆ मोबाइल नंबर (Active)

◆ ईमेल आईडी

◆ Airtel Lapu Sim

Airtel Payment Bank CSP Ke Liye Online Apply Process?

बताते चलें Airtel Payment Bank CSP के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Playstore से एक Airtel Mitra एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से Airtel Payment Bank CSP के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Airtel Payment Bank CSP Ke Liye Offline Apply Process?

अगर आप Airtel Payment Bank CSP के लिए Offline के माध्यम से अपना आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के नजदीकी एयरटेल के ऑफिस (Airtel Office) में जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको

वहां के अधिकारी से Airtel Payment Bank CSP लेने के बारे में बात करनी होगी। जिसके बाद वह आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में समझा देंगे। जिसके बाद आप Airtel Payment Bank CSP लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.