Palash’s Flower Business Idea : अगर आप खेती के लिए किसी ज्यादा कमाई (Bumper Earn Money)
वाली फसल की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको एक Best Business Idea दे रहे हैं. आप पलाश के फूलों की
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
खेती (Palash’s Flower Farming) करके बंपर कमाई कर सकते हैं। आपको बताते चलें की इस फूल को कई
अलग-अलग नामों से जाना जाता है। हालांकि इस फूल में बाकी फूलों की तरह कोई खुशबू नहीं होती है, लेकिन इस
फूल में बहुत से गुण पाए (Palash Flower Has Many Qualities) जाते हैं।
अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है पलाश का फूल:
बताते चलें पलाश का फूल अपनी खूबसूरती (Beauty) के लिए जाना जाता है। वहीं इस फूल को Uttar
Pradesh यानि U.P. राज्य का राजकीय फूल (State Flower) भी घोषित किया गया है।
इसे परसा, ढाक, सू, किशक, सुका, ब्रह्मवृक्ष और फ्लेम ऑफ फोरेस्ट आदि नामों से पुकारा जाता है। वहीं इस फूल
की खेती करके आप लाखों रुपये कमा (Earn Money) सकते हैं। आज आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे करते हैं।
कई गुणों से भरपूर है पलाश का फूल:
आपको बता दें पलाश के फूल (Flower Farming) दुनियाभर में जैविक रंगों के लिए मशहूर है। फूल के
अलावा इसके बीज, फूल, पत्ते, छाल, जड़ और लकड़ी का भी इस्तेमाल किया जाता है. इससे बना हुआ आयुर्वेदिक
चूर्ण और तेल (Ayurvedic Powder and Oil) भी काफी अच्छे दामों पर बिकता है. होली के रंग बनाने के
लिए भी इस पलाश फूल का उपयोग किया जाता है। आपको बता दें यह फूल Uttar Pradesh यानि U.P. के
चित्रकूट, मानिकपुर, बाँदा, महोबा और मध्य प्रदेश से जुड़े बुंदेलखंड में पाया जाता है। वहीं झारखंड और दक्षिण
भारत (Jharkhand and South India) के कुछ इलाकों में भी इन फूलों की खेती होती है।
एक बार पौधे लगाएं जीवनभर होगी कमाई:
बताते चलें की देश के कई किसान पलाश के फूलों की खेती (Palash’s Flower Farming) करके शानदार
कमाई कर रहे हैं. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस फूल की खेती में तेजी से कमी आई है। ऐसे में खेती करने के
लिए आपके पास यह अच्छा मौका है। पलाश के पौधे लगाने के बाद 3-4 साल में फूल आने लगते हैं. आप चाहें
तो प्रति एकड़ खेत में ₹50 हजार की लागत से पलाश की बागवानी कर सकते हैं। एक बार पौधे लगाने के बाद ये
अगले 30 साल तक आपकी कमाई (Bumper Earn Money) का जरिया बन सकते हैं।
पलाश में पाए जाते हैं औषधीय गुण:
आपको बता दें पलाश के पेड़ (Palash Tree) से मिलने वाली हर एक चीज गुणों से भरपूर (Full Of Qualities)
है और इसका इस्तेमाल कई तरह की बीमारियों में भी किया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक नाक, कान या
अन्य किसी जगह से रक्तस्त्राव होने पर पलाश की छाल का काढ़ा बनाकर पीने से काफी लाभ होता है. वहीं पलाश के
गोंद को मिश्री में मिलाकर दूध या आंवला के रस (Milk / Amla Juice) के साथ लेने से हड्डियां मजबूत होती है।