NCSM Recruitment 2023 : राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् यानि National Council of Science
Museums- NCSM ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद्
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
यानि NCSM ने कई पद पर भर्ती (National Council of Science Museums Jobs 2023) निकाली है।
Vacancy Details:
बताते चलें की राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् यानि NCSM द्वारा इस भर्ती अभियान के जरिए नेशनल
काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम (NCSM) में 24 पद पर भर्ती (National Council of Science Museums
Jobs 2023) की जाएगी। जिनमें कार्यालय सहायक ग्रेड-III और तकनीशियन-ए के पद शामिल हैं।
Educational Qualification:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार इस भर्ती (NCSM Recruitment 2023) के लिए
Online Apply करने वाले अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से पदानुसार SSC / मैट्रिक / ITI/ 12वीं या
उसके समकक्ष / Commercial Art / Fine Art / Electronics आदि में डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित
पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव (Work Experience) होना चाहिए।
Age Limit:
बताते चलें की अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती (NCSM Recruitment 2023) अभियान के लिए आवेदन करने
वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु (Maximum Age) पदानुसार 25 / 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
Selection Process:
आज बता दें इन पदों (NCSM Recruitment 2023) पर उम्मीदवारों के चयन के लिए Written Test /
इसके अलावा Type Test / Aptitude Test / Trade Test / Interview का आयोजन किया जाएगा।
Salary:
राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद् यानि NCSM में इन पद पर चयनित उम्मीदवारों (Selected Conidates) को
32,304 रुपये से लेकर 53,148 रुपये प्रतिमाह तक का वेतन (Salary) दिया जाएगा।
Application Fees:
इस भर्ती (NCSM Recruitment 2023) अभियान के लिए उम्मीदवारों को Application Fees का भुगतान
करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को 885 रुपये का Application Fees जमा करना होगा।
Application Process:
बता दें इस भर्ती (NCSM Recruitment 2023) के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को NCSM की
आधिकारिक साइट पर जाकर 27 March, 2023 से पहले Online Apply करना होगा।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में नीचे दिया गया है।)
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here