Indian Oil Petrol Pump Dealership Kaise Le : अगर आप खुद का बिजनेस शुरू (Own Business
Startup) करना चाहते है या एक पेट्रोल पंप के मालिक बनना चाहते है तो आपके पास सुनहरा मौका (Golden
Opportunity) है। आपको बता दें Indian Oil Petrol Pump Dealership लेने का क्योकि Indian Oil
Corporation दुनिया की सबसे अच्छा पेट्रोल उत्पादन कंपनी है जहा भारत एक आर्थिक और व्यापारिक का केंद्र
बनता जा रहा है जैसे भारत (India) में हर प्रकार के बिज़नेस में विकास हो रहा है उसी प्रकार Petrol Pump
Business में भी विकास तेजी से हो रहा है। दुनिया भर में स्टार्टअप का चलन बहुत चल गया है और भारत में भी ये
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
ज़ोरो पर है देश के लोगो की कुछ अपना करने की सोच जैसे जैसे आगे बढ़ रही है बिज़नेस के नए Eco-System
में बूम आ रहा है और अलग अलग बिज़नेस शुरू हो रहे है उनमे से पेट्रोल पंप का बिज़नेस (Indian Oil Petrol
Pump Dealership Process) भी ज़ोरो से आगे बढ़ रहा है। जिस तरह आज कल सड़को का जाल बिछा हुआ
है और उन सड़को पर वाहनों की संख्या (Number Of Vehicles) बढ़ती चली जा रही है चाहे वो किसी भी प्रकार
का वाहन हो दोपहिया, तिनपहिया, या चरपहिया या इससे अधिक जिस तरह सड़को पर वाहनों के सख्या लगातार
बढ़ती चली जा रही है पेट्रोल पंप की सख्या कम होने के कारण आपके लिए Petrol Pump Business Idea
सबसे अच्छा Indian Oil Petrol Pump Dealership बिज़नेस साबित हो सकता है।
Indian Oil Petrol Pump Ki History
आपको बताते चलें की इस Indian Oil Petrol Pump Dealership बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको
थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे इस Indian Oil Corporation Limited- IOCL
एक भारतीय सरकार के स्वामित्व वाली तेल और गैस कंपनी (Indian Government Owned Oil And
Gas Company) है। बता दें यह देश की सबसे बड़ी Commercial तेल कंपनी है Indian oil वर्ष 2019 में
दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची में 117 वें स्थान पर थी यह भारत की सबसे बड़ी
डाउनस्ट्रीम ऑयल कंपनी है। इस IOCL कंपनी की कई Subsidiaries कंपनी भी है जैसे ; श्रीलंका (लंका IOC),
मॉरीशस (इंडियनऑयल (मॉरीशस) लिमिटेड) और मध्य पूर्व (IOC मध्य पूर्व FZE) आदि यह कंपनी लगभग
25,000 पेट्रोल और डीजल स्टेशनों को चलाती है जिसमें ग्रामीण बाजारों (Rural Markets) में 6,200 से अधिक
किसान सेवा केंद्र (Kisan Seva Kendra) शामिल हैं और यह IOCL कंपनी के पास 10 से अधिक रिफाइनरी है
और उनके अन्दर प्रति वर्ष 80.7 मिलियन मीट्रिक टन से अधिक तेल Refine करती है।
Indian Oil Petrol Pump Dealership Ke Liye Cost?
बताते चलें निवेश यानि Investment तो हर बिज़नेस का पहला कदम होता है और Indian Oil Petrol Pump
खोलने के लिए आपको कम से कम 1 से 1.5 करोड़ रुपए खर्च करने पड़ सकते है ये सारा खर्चा आपका सभी
मशीनो, जगह और Staff को मिला कर है। अगर ज़मीन आपकी खुद की है तो ये Investment कम हो सकता है।
आपको बताते चलें इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश (Investment)
और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश यानि Investment को काफी कम करेंगे।
Indian Oil Petrol Pump Dealership Ke Liye Eligibility Criteria
● Indian Oil Petrol Pump Dealership Ke Liye लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
● आपका इंडियन सिटीजन (Indian Citizen) होना जरुरी है।
● आपकी पढाई कम से कम 10th यानी मेट्रिक पास होना चाहिए।
● शहर में Indian Oil Petrol Pump खोलने के लिए 12th पास होना चाहिए।
बता दें इन तीनो कामों को पूरा करने के बाद आप Indian Oil Petrol Pump के लिए Apply कर सकते है।
Indian Oil Petrol Pump Dealership Ke Liye Jamin?
जैसे की हमने आपको बताया की Indian Oil भारत की काफी ऊँचे लेवल की कंपनी है लेकिन ये आपका काम भी
उसी तरीके से करती है जहा इसको Indian Oil Petrol Pump Dealership बिज़नेस में विकास दिखाई देता है।
बताते चलें की अगर बात करें Indian Oil Petrol Pump Dealership की तो ये कंपनी Indian Oil
Petrol Pump खुलवाने के लिए वाणिज्यिक केंद्रों यानि Commercial Area को चुनती है चाहे को किसी भी
जगह हो इसके लिए Indian Oil कंपनी ने अपनी एक टीम भी बनाई हुई है जो Indian Oil Petrol Pump
खुलवाने के लिए जगह का जायजा करती है और बाद में जगह को चुनती है Indian Oil Petrol Pump खोलने के
लिए आपके पास वाणिज्यिक केंद्रों (Commercial Area) में जगह होनी चाहिए। बता दें Indian Oil Petrol
Pump खोलने के लिए लीज़ अग्रीमेंट अलग अलग स्टेट के हिसाब से है जैसे; महाराष्ट्र (29 वर्ष) और राजस्थान (19
वर्ष और 11 महीने) को छोड़कर, 29 साल, 11 महीने के लिए लीज (Lease) पर दिया जा सकता है।
Indian Oil Petrol Pump Dealership Se Commission
जैसा की आप जानते है Indian Oil Petrol Pump Dealership 24*7 चलने वाला बिज़नेस है लेकिन इसमें
आपको Commission भी अच्छा मिलता है पेट्रोल के उपर 2 से 2.5 रूपये का Profit प्रति लीटर है डीजल के
उपर 1.80 से ₹2.40 का Profit प्रति लीटर है। लेकिन जो कमाई होती है वो आपके Sell की ऊपर होती है
जितना आप बेचोगे उतना ही आप कमाओगे इसलिए आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा Sell पर ध्यान देना है।
Indian Oil Petrol Pump Dealership Ke Liye Required Documents
● Indian Oil Petrol Pump खोलने के लिए ज़मीन से जुड़े सभी Documents पुरे होने चाहिए।
● Indian Oil Petrol Pump खोलने के लिए आपके पास सम्पति का नक्शा भी होना चाहिए।
● Indian Oil Petrol Pump खोलने के लिए जितना निवेश होगा वो आपके पास होना चाहिए।
● Indian Oil Petrol Pump खोलने के लिए जगह का साफ सुथरा होना जरुरी है।
● अगर जमीन कृषि भूमि है, तो आपको उसको गैर कृषि भूमि करवाना होगा।
● अगर ज़मीन आपके नाम नहीं है तो मालिक से NOC यानी No-Objection Certificate लेना होगा।
● Indian Oil Petrol Pump खोलने के लिए ज़मीन पर बिजली का होना अनिवार्य है।
● अगर आपका जमीन हरी पट्टी में है तो आप Indian Oil Petrol Pump के लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
● Registered Sales Deed या Lease Deed होना अनिवार्य है।
● अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप Indian Oil Petrol Pump के लिए
अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और Affidavit बनवाना होगा।
● CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
● एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
● PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
● अंतिम CCOE लाइसेंस
● राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
● अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
● Retail License जो Optional
● वजन और माप मुद्रांकन
Indian Oil Petrol Pump Dealership Ke Liye Apply Process?
● सबसे पहले आपको Indian Oil की Official Website पर जाना है। (लिंक नीचे दिया गया है।)
● HomePage>IndianOil For You>Indian Oil For Business Parthner>
● यहाँ पर आपको एक Online Form मिलेगा Business Enquiry इस फॉर्म को आपको भरना है और
Submit कर देना है। यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी
गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद संपर्क यानि Contact करेगी।
Important Links
Online Apply | Click Here |
Download Notification | Click Here |
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now