BRABU TDC Part 3 Result 2022 Out : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
में स्नातक सत्र 2019-22 के पार्ट- थ्री का रिजल्ट शनिवार देर शाम ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया।
(स्नातक पार्ट- 3 रिजल्ट डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है.)
बता दें इसकी जानकारी BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने दी।
इतने छात्र हुए प्रथम और द्वितीय श्रेणी से पास:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की 93 हजार 230 छात्रों ने स्नातक
सत्र 2019-22 के पार्ट- थ्री परीक्षा दी थी। इसमें 29 हजार 206 छात्रों ने First Division से परीक्षा पास की है। 34
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
हजार 122 छात्र Second Division से पास हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कुलपति के आदेश के बाद
रिजल्ट BRABU के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
4026 छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग:
BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री में रिजल्ट के
बाद 4026 छात्रों का Result Pending हो गया है। इसके अलावा 23 हजार 927 छात्रों को Pass Marks
मिला है। 2396 छात्र स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा में Fail कर गए हैं और 576 छात्र परीक्षा में Absent थे।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि जिन छात्रों के स्नातक पार्ट- थ्री रिजल्ट पेंडिंग हो गए हैं, उन्हें जल्द ठीक कर लिया
जाएगा। BRABU TDC Part 3 Result 2022 को जारी करने के लिए लंबे समय से छात्र मांग कर रहे थे।
Important Links
BRABU TDC Part 3 Result Link | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |