Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessBusiness Idea : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू...

Business Idea : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें मशीन, लागत, मुनाफा सहित पूरी जानकारी

Matchbox Making Business Ideas : अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस (Matchbox Making Business) शुरू करने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है क्योंकि

आज हम आपको बताएंगे कि Machis Banane Ka Business Kaise Shuru Kare?। बता दें माचिस के व्यापार से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट Matchbox Making Business में मिलेगी इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

बताते चलें माचिस दिखने में भले बहुत छोटी होती है लेकिन इसे बेच कर आप लाखो रुपए (Matchbox May Be Very Small In Appearance But By Selling It You Can Make Lakhs Of Rupees) कमा सकते है। क्योंकि इस

व्यापार (Matchbox Making Business) में आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट (Bumper Profit) हो सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको माचिस के बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी बात पता होनी चाहिए।

Matchbox Making Business Plan Kaya Hai?

बता दें अब आप एक नया बिज़नेस शुरू (New Business Startup) करने जा रहे हैं और वह आप केवल हवा हवा में ही शुरू करने का सोच रहे हैं तो इससे ना केवल आप अपना नुकसान कर रहे हैं बल्कि अपने घरवालों पर भी आर्थिक नोझ लाद

रहे है। आपने कही से माचिस के बिज़नेस (Matchbox Business) के बारे में सुन लिया और आपको यह अच्छा लगा। इसके बाद आपने बिना किसी प्लान के इसे शुरू करने का भी Decision ले लिया तो एक तरह से आप अपने पैर पर कुल्हाड़ी

मार रहे हैं। किसी भी बिज़नेस को सफल (Make Any Business Successful) करने और उसे आगे ले जाने के लिए आपको एक Business Plan की आवश्यकता होती हैं। इस Business Plan में आप यह सब चीज़े शामिल करेंगे जैसे कि

आप Machis Ka Business Kaise और कहां शुरू करने जा रहे हैं, आपके पास कितना पैसा है लगाने को और आप इसे किस लेवल पर शुरू करने जा रहे हैं, क्या आपको Bank या अन्य किसी जगह से Loan लेने की भी आवश्यकता है या नही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

बताते चलें की माचिस के बिज़नेस को आप अपने घर से छोटे पैमाने से शुरू (You Can Start Small Scale Matchbox Business From Your Home) कर सकते है इसके लिए केवल आपको कच्चा माल खरीदना है और अपने हाथो से ही

माचिस बनाने का बिज़नेस शुरू (Matchbox Making Business Startup) करना है इसके लिए आपको केवल 1-3 lakh से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। (New Business Idea In India).

Matchbox Making Business Ke Liye Cost?

मगर जब आप इस माचिस बनाने का बिज़नेस को Big Level पर शुरू करते है तो आपको Machine खरीदनी पड़ती है जगह न हो Rent पर लेनी पड़ती है और इसके इलावा आपको Matchbox Making Business Cost Hindi अन्य खर्चे

भी करने पड़ते है इसलिए आपको 5-7 लाख Matchbox Manufacturing Business से भी ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ सकती है इसके लिए आप Bank Loan ले सकते हैं, या फिर सरकार की विभिन्न Schemes का लाभ ले सकते हैं।

बताते चलें की माचिस मेकिंग बिज़नेस (Matchbox Making Business) में आपको किसी भी प्रकार से ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस (Matchbox Making Business) को आप अपने घर के एक छोटे कमरे (Small

Room) से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसमें सभी कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है आप इस बिज़नेस को अपने घर से 12×12 की एक छोटे से कमरे (Small Room) से भी शुरू कर सकते है।

जब आपका Business Speed पकड़ने लगता है Matchbox Making Business तो आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है इसके लिए आपको अलग से जगह की जरूरत होती है और Machine भी लगानी पड़ती है इसके लिए

आपको अलग से कारखाना यानि Factory लगाना पड़ता है। आप अपनी Capacity के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है जितने बड़े पैमाने पर आप Matchbox Making Business की शुरुवात करना चाहते है उस हिसाब से आप जगह

का चुनाव कर सकते है इतनी जगह जरुर रखनी चाहिए, जहाँ से अधिक कुशलता से और व्यवस्थित तरीके (More Efficiently And Systematically) से कार्यो को अंजाम दिया जा सके Matchbox Manufacturing Business

Hindi साथ ही इस व्यावसाय में बिना किसी बाधा के उत्पादन के कार्य को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान के साथ आप आसानी से कारखाने को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानान्तरित यानि Transferred भी कर सकते है।

Matchbox Making Business Ke Liye Raw Materials

अब आप माचिस बनाने का बिज़नेस शुरू (Matchbox Making Business Started) करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कच्चा माल भी खरीदना होगा। इसे रॉ मटेरियल (Raw Material) कहा जाता है जो माचिस बनाने के काम आता है।

इसी से आप माचिस बनाकर लोगों को बेच पाओगे और अपना बिज़नेस आगे बढ़ा पाओगे। तो माचिस के कच्चे माल में यह सब चीज़े आएँगी। (New Business Idea In India).

● लकड़ी

● पोटैशियम क्लोरेट

● गोंद

● रंग

● गंधक

● पैकेजिंग पेपर

● स्टीकर

● लाल फास्फोरस

● पाउडर गिलास

● मोटा कागज इत्यादि।

Matchbox Making Business Ke Liye Machine

अब यदि आप केवल कच्चा माल (Raw Material) ले आएंगे और उसके लिए Machine नही लायेंगे तो फिर माचिस बनायेंगे कैसे। कहने का अर्थ यह हुआ कि माचिस बनाने के लिए (Matchbox Making) आपको मशीन की भी आवश्यकता

पड़ेगी। अब यदि आप बाजार से कटी कतई लकड़ियाँ लेकर आएंगे तो कोई बात नही लेकिन आप साबुत लकड़ियाँ लेकर आ रहे हैं तो आपको उसके Machine मशीन भी लानी होगी। (Matchbox Making Business Idea In Hindi).

Matchbox Manufacturing Process Kaya Hai?

बताते चलें Matchbox Making के लिए आपको लड़की को आकर देने और उसे काटने (Matchbox Banane Ki Machine Price) के लिए ही मशीन चाहिए होगी। बाकि सब काम तो आप अपने हाथ से ही कर लेंगे। हालाँकि यदि आप

इसे Big Level पर खोलना चाहते हैं तो फिर आपको माचिस बनाने की हर Machine खरीदनी होगी। इसमें आपको Chain Saw, Rotating Drum, Chemical Tank, Filling Machine, Packaging Machine इत्यादि आएंगी। सबसे पहले

तो आपको माचिस की बिना बारूद की तिल्ली तैयार (Ready Without Gunpowder) करनी होगी। इसके लिए आपको लकड़ी को पतले और महीन आकर में और वो भी एक ही Shape में काटना होगा। यह आप मशीन की सहायता से ही कर

पाएंगे क्योंकि यह काम हाथ से नही हो सकता है। अब आपको उस तिल्ली को Phosphorus के घोल में डुबोना होगा ताकि वह अच्छे से साफ हो जाए और इसमें किसी तरह की गंदगी ना हो। इसके बाद आप माचिस की तिल्ली पर रसायन का मिश्रण

लगाए जिसे बारूद (Gunpowder) भी कहा जा सकता है। इसी मिश्रण को रगड़ने पर माचिस की तिल्ली जलती है और अपना काम करती है। यह मिश्रण आप गोंद की सहायता से चिपका पाएंगे। इससे वह बारूद माचिस की तिल्ली से उतरेगा

नही। अब आपकी माचिस की तिल्ली तो तैयार हो चुकी हैं। अगला लक्ष्य है माचिस की डिब्बी को तैयार करना (Making A Matchbox). इसके लिए भी आपको अलग से मेहनत करने की आवश्यकता हैं। सबसे पहले तो आप यह देखिये कि

आपको माचिस की डिब्बी कितनी बड़ी या छोटी तैयार (How Big Or Small Is The Match Box Ready?) करनी हैं। फिर आप उसी के अनुसार माचिस की डिब्बी तैयार करे। इसे तैयार करने में आप लकड़ी की छाल या लकड़ी ही या मोटा

कागज इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डिब्बी को एक आकार दे और उसे खुलने और बंद होने का स्थान दे।जब डिब्बी का आकार तय हो जाए तब उस पर चिपकाने के लिए एक स्टीकर लगाए। यह स्टीकर ही आपकी पहचान होगा क्योंकि इसी पर

आपके बिज़नेस (Matchbox Making Business) का नाम लिखा होगा। इसलिए इस Sticker पर एक अच्छा सा बिज़नेस का नाम सोचकर लिखवा दे और बाकि सब जानकारी भी अंकित करवा दे जैसे कि उसका मूल्य, तिल्लियों की संख्या,

निर्माण की जगह इत्यादि। अब जब डिब्बी तैयार हो जाए तो आप माचिस को उसमे भर दे। हर माचिस की डिब्बी में तिल्लियो की संख्या एक ही रखे। आप चाहे तो माचिस को खुशबूदार बनाने के लिए उसमे कुछ गंध भी मिला सकते हैं ताकि यह

आकर्षक लगे। तो इस तरह से आप माचिस की तिल्ली और माचिस की डिब्बी को तैयार (Matchstick And Matchbox Ready) कर संपूर्ण माचिस तैयार कर पाएंगे। इसमें इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखे कि यह आप एक ही आकार में और

आपके कंपनी के नाम के साथ ही छापे। साथ ही इसमें तिल्लियो की संख्या और आकार भी सब बराबर ही हो। (The Number And Size Of Moles Should Also Be Same).

Matchbox Making Business Ke Liye Registration Process?

अगर इस Matchbox Making Business को घर से शुरू करते है तो आपको किसी भी प्रकार के Registration की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब आप इस बिज़नेस को Big Level पर शुरू करते है तो आपको Registration की जरूरत

होती है। अगर आप इस Matchbox Making Business को बड़े पैमाने पर कर रहे है तो अपने बिज़नेस को ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको माचिस बिज़नेस के लिए License और Registration की जरूरत होती है जो बहुत अनिवार्य है।

अपना खुद का Brand बनाने के लिए आपको Trade Licence की जरूरत होती है इसके बाद अगर आपकी सेल (Sale) ज्यादा है तो आपको अपने Matchbox Making Business का GST Registration भी करवाना पड़ेगा।

Matchbox Making Business Se Profit?

बताते चलें माचिस का बिज़नेस Demand में रहने वाला बिजनेस (Matchbox) है इस बिज़नेस में आप कमाई भी ज्यादा ही कर सकते है लेकिन वो सारा आपकी प्रोडक्शन Matchbox Making Business Profit Margin पर Depend करता है

की आप कितना माल बना कर Market में बेच रहे है एक Market Research से आप माचिस के बिज़नेस में 40-50% का प्रॉफिट मार्जिन Matchbox Manufacturing Business Profit Margin आसानी से निकाल सकते है। किसी एक

माचिस Box को बनाने में यदि आपको ₹100 की लागत लग रही हैं, तो इसे आप Market में ₹150 से ₹200 में बेच सकते हैं. जिससे आपको प्रति माचिस Packet ₹50 से ₹100 का प्रॉफिट हो सकता है. इससे प्रतिमाह (Per Month) आप लाखों

ही नहीं बल्कि करोड़ों में भी कमाई (Earning In Crores) करने लग जायेंगे. माचिस बनाने के बाद आप इसे होलसेल में बेच सकते हैं. Matchbox Making Business Hindi इसका होलसेल मार्केट (Wholesale Market) वैसे तो हर शहर में

होता ही हैं किन्तु यदि आप इसे बाहर के शहरों में भी बेचते हैं तो इससे आपकी बहुत अच्छी आमदनी हो सकती है। (Matchbox Manufacturing Business Profit Margin)

Matchbox Making Business Ki Marketing

आपके अपने आसपास की दुकानों पर ही पकड़ मजबूत (Strong Grip On Nearby Shops Only) बनी बनेगी तो आप कैसे ही अपना माचिस का बिज़नेस (Matchbox Making Business) आगे बढ़ा पाएंगे। आप उन्हें अपनी माचिस का

Sample दे और उन्हें इसका इस्तेमाल करने को कहे। यह आप उन्हें बिल्कुल Free में दे। अब जब आपने उन्हें माचिस का सैंपल दे दिया हैं तो फिर वे आपसे Contact करेंगे। वे आपसे तभी Contact करेंगे जब आपकी माचिस की गुणवत्ता अच्छी

(Match Quality Good) होगी। अब आप उन्हें अपनी Matchbox को बेचने को कहे। अभी तक वे जिस माचिस को खरीदते आते हैं आप उन्हें उससे कम दाम में वह माचिस उपलब्ध करवाए। ऐसा करके वे ज्यादा Profit Margin कमा पाएंगे

और आपसे ही माचिस खरीदेंगे। अब जब आपकी माचिस आसपास की दुकानों पर बिकने (Matches Sold At Nearby Shops) लग जाए तो बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए केवल इतना ही काफी नही होता है। इसके लिए आपको और भी बहुत

कुछ करने की आवश्यकता है। इसलिए आप माचिस का बिज़नेस (Matchbox Making Business) आगे बढ़ाने के लिए अपने बिज़नेस के Poster बनवाए। अब उन पोस्टर को शहर यानि City में अलग अलग जगह लगवाए खासकर ऐसी जगह

जहाँ दुकाने ज्यादा हो। अब जब आप दुकानों के बाहर और शहर में अपने माचिस के Matchbox Making Business के पोस्टर लगवा देंगे तो लोगों का ध्यान आपकी माचिस पर जाएगा। इससे आपको दो फायदे मिलेंगे। एक तो लोगों को आपकी

माचिस दिखेगी और दूसरा वह दुकानदारों की नज़र में भी आएगी। इससे दोनों ही आपकी माचिस को खरीदने लगेंगे। माचिस के बिज़नेस की Marketing करने के लिए आपको ना केवल Offline माध्यम से उसका प्रकार करना चाहिए बल्कि Online

भी उसका जमकर प्रचार करना चाहिए। इसके लिए आप Whatsapp, Facebook, Instagram इत्यादि Social Media ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आपके माचिस का बिज़नेस बहुत तेज गति से आगे बढ़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessBusiness Idea : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें मशीन,...

Business Idea : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें मशीन, लागत, मुनाफा सहित पूरी जानकारी

Matchbox Making Business Ideas : अगर आप माचिस बनाने का बिजनेस (Matchbox Making Business) शुरू करने के बारे में सोच रहे है लेकिन आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आए है क्योंकि

आज हम आपको बताएंगे कि Machis Banane Ka Business Kaise Shuru Kare?। बता दें माचिस के व्यापार से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट Matchbox Making Business में मिलेगी इसलिए इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

बताते चलें माचिस दिखने में भले बहुत छोटी होती है लेकिन इसे बेच कर आप लाखो रुपए (Matchbox May Be Very Small In Appearance But By Selling It You Can Make Lakhs Of Rupees) कमा सकते है। क्योंकि इस

व्यापार (Matchbox Making Business) में आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट (Bumper Profit) हो सकता है। लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको माचिस के बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी बात पता होनी चाहिए।

Matchbox Making Business Plan Kaya Hai?

बता दें अब आप एक नया बिज़नेस शुरू (New Business Startup) करने जा रहे हैं और वह आप केवल हवा हवा में ही शुरू करने का सोच रहे हैं तो इससे ना केवल आप अपना नुकसान कर रहे हैं बल्कि अपने घरवालों पर भी आर्थिक नोझ लाद

रहे है। आपने कही से माचिस के बिज़नेस (Matchbox Business) के बारे में सुन लिया और आपको यह अच्छा लगा। इसके बाद आपने बिना किसी प्लान के इसे शुरू करने का भी Decision ले लिया तो एक तरह से आप अपने पैर पर कुल्हाड़ी

मार रहे हैं। किसी भी बिज़नेस को सफल (Make Any Business Successful) करने और उसे आगे ले जाने के लिए आपको एक Business Plan की आवश्यकता होती हैं। इस Business Plan में आप यह सब चीज़े शामिल करेंगे जैसे कि

आप Machis Ka Business Kaise और कहां शुरू करने जा रहे हैं, आपके पास कितना पैसा है लगाने को और आप इसे किस लेवल पर शुरू करने जा रहे हैं, क्या आपको Bank या अन्य किसी जगह से Loan लेने की भी आवश्यकता है या नही।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

बताते चलें की माचिस के बिज़नेस को आप अपने घर से छोटे पैमाने से शुरू (You Can Start Small Scale Matchbox Business From Your Home) कर सकते है इसके लिए केवल आपको कच्चा माल खरीदना है और अपने हाथो से ही

माचिस बनाने का बिज़नेस शुरू (Matchbox Making Business Startup) करना है इसके लिए आपको केवल 1-3 lakh से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है। (New Business Idea In India).

Matchbox Making Business Ke Liye Cost?

मगर जब आप इस माचिस बनाने का बिज़नेस को Big Level पर शुरू करते है तो आपको Machine खरीदनी पड़ती है जगह न हो Rent पर लेनी पड़ती है और इसके इलावा आपको Matchbox Making Business Cost Hindi अन्य खर्चे

भी करने पड़ते है इसलिए आपको 5-7 लाख Matchbox Manufacturing Business से भी ज्यादा पैसो की जरूरत पड़ सकती है इसके लिए आप Bank Loan ले सकते हैं, या फिर सरकार की विभिन्न Schemes का लाभ ले सकते हैं।

बताते चलें की माचिस मेकिंग बिज़नेस (Matchbox Making Business) में आपको किसी भी प्रकार से ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस (Matchbox Making Business) को आप अपने घर के एक छोटे कमरे (Small

Room) से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसमें सभी कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है आप इस बिज़नेस को अपने घर से 12×12 की एक छोटे से कमरे (Small Room) से भी शुरू कर सकते है।

जब आपका Business Speed पकड़ने लगता है Matchbox Making Business तो आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है इसके लिए आपको अलग से जगह की जरूरत होती है और Machine भी लगानी पड़ती है इसके लिए

आपको अलग से कारखाना यानि Factory लगाना पड़ता है। आप अपनी Capacity के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है जितने बड़े पैमाने पर आप Matchbox Making Business की शुरुवात करना चाहते है उस हिसाब से आप जगह

का चुनाव कर सकते है इतनी जगह जरुर रखनी चाहिए, जहाँ से अधिक कुशलता से और व्यवस्थित तरीके (More Efficiently And Systematically) से कार्यो को अंजाम दिया जा सके Matchbox Manufacturing Business

Hindi साथ ही इस व्यावसाय में बिना किसी बाधा के उत्पादन के कार्य को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान के साथ आप आसानी से कारखाने को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानान्तरित यानि Transferred भी कर सकते है।

Matchbox Making Business Ke Liye Raw Materials

अब आप माचिस बनाने का बिज़नेस शुरू (Matchbox Making Business Started) करने जा रहे हैं तो आपको इसके लिए कच्चा माल भी खरीदना होगा। इसे रॉ मटेरियल (Raw Material) कहा जाता है जो माचिस बनाने के काम आता है।

इसी से आप माचिस बनाकर लोगों को बेच पाओगे और अपना बिज़नेस आगे बढ़ा पाओगे। तो माचिस के कच्चे माल में यह सब चीज़े आएँगी। (New Business Idea In India).

● लकड़ी

● पोटैशियम क्लोरेट

● गोंद

● रंग

● गंधक

● पैकेजिंग पेपर

● स्टीकर

● लाल फास्फोरस

● पाउडर गिलास

● मोटा कागज इत्यादि।

Matchbox Making Business Ke Liye Machine

अब यदि आप केवल कच्चा माल (Raw Material) ले आएंगे और उसके लिए Machine नही लायेंगे तो फिर माचिस बनायेंगे कैसे। कहने का अर्थ यह हुआ कि माचिस बनाने के लिए (Matchbox Making) आपको मशीन की भी आवश्यकता

पड़ेगी। अब यदि आप बाजार से कटी कतई लकड़ियाँ लेकर आएंगे तो कोई बात नही लेकिन आप साबुत लकड़ियाँ लेकर आ रहे हैं तो आपको उसके Machine मशीन भी लानी होगी। (Matchbox Making Business Idea In Hindi).

Matchbox Manufacturing Process Kaya Hai?

बताते चलें Matchbox Making के लिए आपको लड़की को आकर देने और उसे काटने (Matchbox Banane Ki Machine Price) के लिए ही मशीन चाहिए होगी। बाकि सब काम तो आप अपने हाथ से ही कर लेंगे। हालाँकि यदि आप

इसे Big Level पर खोलना चाहते हैं तो फिर आपको माचिस बनाने की हर Machine खरीदनी होगी। इसमें आपको Chain Saw, Rotating Drum, Chemical Tank, Filling Machine, Packaging Machine इत्यादि आएंगी। सबसे पहले

तो आपको माचिस की बिना बारूद की तिल्ली तैयार (Ready Without Gunpowder) करनी होगी। इसके लिए आपको लकड़ी को पतले और महीन आकर में और वो भी एक ही Shape में काटना होगा। यह आप मशीन की सहायता से ही कर

पाएंगे क्योंकि यह काम हाथ से नही हो सकता है। अब आपको उस तिल्ली को Phosphorus के घोल में डुबोना होगा ताकि वह अच्छे से साफ हो जाए और इसमें किसी तरह की गंदगी ना हो। इसके बाद आप माचिस की तिल्ली पर रसायन का मिश्रण

लगाए जिसे बारूद (Gunpowder) भी कहा जा सकता है। इसी मिश्रण को रगड़ने पर माचिस की तिल्ली जलती है और अपना काम करती है। यह मिश्रण आप गोंद की सहायता से चिपका पाएंगे। इससे वह बारूद माचिस की तिल्ली से उतरेगा

नही। अब आपकी माचिस की तिल्ली तो तैयार हो चुकी हैं। अगला लक्ष्य है माचिस की डिब्बी को तैयार करना (Making A Matchbox). इसके लिए भी आपको अलग से मेहनत करने की आवश्यकता हैं। सबसे पहले तो आप यह देखिये कि

आपको माचिस की डिब्बी कितनी बड़ी या छोटी तैयार (How Big Or Small Is The Match Box Ready?) करनी हैं। फिर आप उसी के अनुसार माचिस की डिब्बी तैयार करे। इसे तैयार करने में आप लकड़ी की छाल या लकड़ी ही या मोटा

कागज इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डिब्बी को एक आकार दे और उसे खुलने और बंद होने का स्थान दे।जब डिब्बी का आकार तय हो जाए तब उस पर चिपकाने के लिए एक स्टीकर लगाए। यह स्टीकर ही आपकी पहचान होगा क्योंकि इसी पर

आपके बिज़नेस (Matchbox Making Business) का नाम लिखा होगा। इसलिए इस Sticker पर एक अच्छा सा बिज़नेस का नाम सोचकर लिखवा दे और बाकि सब जानकारी भी अंकित करवा दे जैसे कि उसका मूल्य, तिल्लियों की संख्या,

निर्माण की जगह इत्यादि। अब जब डिब्बी तैयार हो जाए तो आप माचिस को उसमे भर दे। हर माचिस की डिब्बी में तिल्लियो की संख्या एक ही रखे। आप चाहे तो माचिस को खुशबूदार बनाने के लिए उसमे कुछ गंध भी मिला सकते हैं ताकि यह

आकर्षक लगे। तो इस तरह से आप माचिस की तिल्ली और माचिस की डिब्बी को तैयार (Matchstick And Matchbox Ready) कर संपूर्ण माचिस तैयार कर पाएंगे। इसमें इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखे कि यह आप एक ही आकार में और

आपके कंपनी के नाम के साथ ही छापे। साथ ही इसमें तिल्लियो की संख्या और आकार भी सब बराबर ही हो। (The Number And Size Of Moles Should Also Be Same).

Matchbox Making Business Ke Liye Registration Process?

अगर इस Matchbox Making Business को घर से शुरू करते है तो आपको किसी भी प्रकार के Registration की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब आप इस बिज़नेस को Big Level पर शुरू करते है तो आपको Registration की जरूरत

होती है। अगर आप इस Matchbox Making Business को बड़े पैमाने पर कर रहे है तो अपने बिज़नेस को ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको माचिस बिज़नेस के लिए License और Registration की जरूरत होती है जो बहुत अनिवार्य है।

अपना खुद का Brand बनाने के लिए आपको Trade Licence की जरूरत होती है इसके बाद अगर आपकी सेल (Sale) ज्यादा है तो आपको अपने Matchbox Making Business का GST Registration भी करवाना पड़ेगा।

Matchbox Making Business Se Profit?

बताते चलें माचिस का बिज़नेस Demand में रहने वाला बिजनेस (Matchbox) है इस बिज़नेस में आप कमाई भी ज्यादा ही कर सकते है लेकिन वो सारा आपकी प्रोडक्शन Matchbox Making Business Profit Margin पर Depend करता है

की आप कितना माल बना कर Market में बेच रहे है एक Market Research से आप माचिस के बिज़नेस में 40-50% का प्रॉफिट मार्जिन Matchbox Manufacturing Business Profit Margin आसानी से निकाल सकते है। किसी एक

माचिस Box को बनाने में यदि आपको ₹100 की लागत लग रही हैं, तो इसे आप Market में ₹150 से ₹200 में बेच सकते हैं. जिससे आपको प्रति माचिस Packet ₹50 से ₹100 का प्रॉफिट हो सकता है. इससे प्रतिमाह (Per Month) आप लाखों

ही नहीं बल्कि करोड़ों में भी कमाई (Earning In Crores) करने लग जायेंगे. माचिस बनाने के बाद आप इसे होलसेल में बेच सकते हैं. Matchbox Making Business Hindi इसका होलसेल मार्केट (Wholesale Market) वैसे तो हर शहर में

होता ही हैं किन्तु यदि आप इसे बाहर के शहरों में भी बेचते हैं तो इससे आपकी बहुत अच्छी आमदनी हो सकती है। (Matchbox Manufacturing Business Profit Margin)

Matchbox Making Business Ki Marketing

आपके अपने आसपास की दुकानों पर ही पकड़ मजबूत (Strong Grip On Nearby Shops Only) बनी बनेगी तो आप कैसे ही अपना माचिस का बिज़नेस (Matchbox Making Business) आगे बढ़ा पाएंगे। आप उन्हें अपनी माचिस का

Sample दे और उन्हें इसका इस्तेमाल करने को कहे। यह आप उन्हें बिल्कुल Free में दे। अब जब आपने उन्हें माचिस का सैंपल दे दिया हैं तो फिर वे आपसे Contact करेंगे। वे आपसे तभी Contact करेंगे जब आपकी माचिस की गुणवत्ता अच्छी

(Match Quality Good) होगी। अब आप उन्हें अपनी Matchbox को बेचने को कहे। अभी तक वे जिस माचिस को खरीदते आते हैं आप उन्हें उससे कम दाम में वह माचिस उपलब्ध करवाए। ऐसा करके वे ज्यादा Profit Margin कमा पाएंगे

और आपसे ही माचिस खरीदेंगे। अब जब आपकी माचिस आसपास की दुकानों पर बिकने (Matches Sold At Nearby Shops) लग जाए तो बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए केवल इतना ही काफी नही होता है। इसके लिए आपको और भी बहुत

कुछ करने की आवश्यकता है। इसलिए आप माचिस का बिज़नेस (Matchbox Making Business) आगे बढ़ाने के लिए अपने बिज़नेस के Poster बनवाए। अब उन पोस्टर को शहर यानि City में अलग अलग जगह लगवाए खासकर ऐसी जगह

जहाँ दुकाने ज्यादा हो। अब जब आप दुकानों के बाहर और शहर में अपने माचिस के Matchbox Making Business के पोस्टर लगवा देंगे तो लोगों का ध्यान आपकी माचिस पर जाएगा। इससे आपको दो फायदे मिलेंगे। एक तो लोगों को आपकी

माचिस दिखेगी और दूसरा वह दुकानदारों की नज़र में भी आएगी। इससे दोनों ही आपकी माचिस को खरीदने लगेंगे। माचिस के बिज़नेस की Marketing करने के लिए आपको ना केवल Offline माध्यम से उसका प्रकार करना चाहिए बल्कि Online

भी उसका जमकर प्रचार करना चाहिए। इसके लिए आप Whatsapp, Facebook, Instagram इत्यादि Social Media ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे भी आपके माचिस का बिज़नेस बहुत तेज गति से आगे बढ़ेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -