Thursday, March 28, 2024
HomeBusinessOYO Franchise Apply : OYO की फ्रेंचाइजी कैसे लें? हर महीने होगी...

OYO Franchise Apply : OYO की फ्रेंचाइजी कैसे लें? हर महीने होगी तगड़ी कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया

OYO Ki Franchise Kaise Le : क्या आपके पास आपका Hotel है या New Hotel शुरू करना चाहा रहे है होटल बिज़नेस (Hotel Business Idea) में बहुत कमाई है और इस कमाई (Earn Money) को Double करने के लिए आप

अपने होटल में ओयो फ्रैंचाइज़ी (OYO Franchise) शुरू कर सकते है इसके कुछ नियम और जानकारियां (Some Terms And Information) होती है जो आपको OYO Ki Franchise शुरू करने से पहले पता होनी चाहिए।

OYO Ki Franchise Kaya Hai?

आपको बता दें OYO का मतलब OYO Meaning In Hindi है “On Your Own” यानि “On Your Own Rooms” जिसका मतलब होता है की आप Hotel में अपने लिए कोई भी रूम OYO की मदद से बुक कर सकते है आप अपने घर से

कही दूर है और एक Hotel Book करना चाहते है ऐसे में आप अपने मोबाइल (Smartphone) से OYO के द्वारा किसी भी Hotel में अपने लिए कमरा बुक (Room Book) कर सकते है। (OYO Ki Franchise Kaise Le). आपकी जानकारी के

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लिए बता दें की अगर आपके पास कोई ऐसा घर, PG और होटल है और आप उसे OYO के साथ Attach करना चाहते है तो इसके लिए यहाँ पर आपको Complete जानकारी मिलेगा. OYO Partnership Process की मदद से आप अपने किसी

भी ख़ाली पड़े Building, Property से पैसे कमा सकते है। OYO Rooms में अभी तक अपने देखा होगा की केवल Hotel ही जुड़ पाते थे लेकिन इसके एक नयी योजना के अंतर्गत अब Residential Apartment को भी इसमें शामिल किया गया

है. इसके अंतर्गत कोई भी फ्लैट, हाउस ओनर अपने घर को OYO के साथ जोड़ सकता है और इसके बदले OYO की तरफ से उन्हें हर महीने पैसे मिलेंगे ये पैसे आपको Booking होने पर Commission के हिसाब से मिलते है।

OYO Franchise Business Model Kaya Hai?

बताते चलें ओयो रूम्स बिजनेस मॉडल (OYO Franchise Business Model) सामान्य एग्रीगेटर बिजनेस मॉडल (एक्स बिजनेस मॉडल के लिए उबर) के समान था, लेकिन इसमें Franchise बिजनेस मॉडल का सार भी था। कंपनी करती थी-

होटल की इन्वेंट्री OYO Franchise Business Model का एक हिस्सा पहले ही लीज पर ले लें, उन होटल के कमरों को उनके ब्रांड नाम के तहत Organise करें – OYO Rooms। इन साझेदार होटलों ने उन कमरों के ग्राहकों को स्टैंडर्डडाइज्‍ड

सेवा प्रदान की, जैसा कि OYO के साथ एक एग्रीमेंट (Agreement) में तय किया गया था। बुकिंग OYO Rooms Website और Mobile App के जरिए की गई थी। OYO Rooms का मौजूदा Operating मॉडल पहले जैसा ही है। यह

सिर्फ इतना है कि कंपनी अब होटल के कमरों को पट्टे पर नहीं देती है, लेकिन होटल भागीदारों से उन्हें फ्रैंचाइज़ी (OYO Franchise Business) के रूप में संचालित करने के लिए कहती है। उनके पास अच्छी Brand Quality है और वे अपने

पार्टनर होटलों के राजस्व में 100% की वृद्धि का दावा करते हैं। एक होटल एग्रीगेटर (Hotel Aggregator) के रूप में, OYO रूम्स बिजनेस मॉडल एक सराय के समान है। यह Customers के लिए कोई मायने नहीं रखता कि यह सेवा OYO रूम्स

द्वारा प्रदान की जाती है या किसी Third-Party Service Provider द्वारा। OYO Uber के समान है, जिसमें यह गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण के एक स्थापित स्तर के साथ कमरे उपलब्ध कराता है। Airbnb के विपरीत, OYO Rooms का बिजनेस

मॉडल न केवल अपने भागीदारों की खोज पर ध्यान केंद्रित करता है, बल्कि अपने ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सेवा की स्टैंडर्डडाइज्‍ड प्रकृति (Standardized Nature) पर भी ध्यान केंद्रित करता है। (OYO Ki Franchise Kaise Le).

OYO Rooms भारत भर के बेहतर स्थानों में Customers के लिए एक उच्च गुणवत्ता वाला OYO Hotel विकल्प प्रदान करता है। हॉटेल को उनके नाम से सहयोग करने के लिए प्रभावित किया, जिन्होंने उनके साथ भागीदारी (Partnership) की।

OYO Franchise Income Model Kaya Hai?

आपको बता दें OYO Rooms Hotel के कमरों OYO Franchise Hindi के एक हिस्से को किराए पर देता है। इन कमरों में Free Wi-Fi और बेदाग Toilet जैसी संस्थागत सुविधाएं पैकेज का हिस्सा हैं। OYO Rooms की वेबसाइट/एप्लिकेशन

इन कमरों को संभावित Customers के लिए उपलब्ध कराती है। OYO Rooms उन लोगों से एक निश्चित कीमत वसूलते हैं जो उनका इस्तेमाल करना चाहते हैं। OYO खुद को कई शहरों में प्रस्तुत करता है और ग्राहकों को भारी छूट प्रदान (Offer

Heavy Discounts To Customers) करता है। इन छूटों के कारण OYO Rooms प्रभावित होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप OYO Franchise Hindi अक्सर ऐसे खर्चे होते हैं जो होटल की दरों से भी कम होते हैं। खर्चों में ग्राहकों और

पारिश्रमिक के बीच ब्रांड के कथित मूल्य (Perceived Value Of The Brand Among Customers And Remuneration In Expenses) को बढ़ाने के लिए सीमित समय की गतिविधियों का भारी खर्च भी शामिल है।

OYO Franchise Se Income?

जैसे आप OYO Rooms Partnership Program Join करते है आपका Income Start हो जाता है OYO आपके लिए Guest लाता है आपको उसके पैसे यानि Money मिलते है. लेकिन बहुत सारे Partners को Confusion होता है।

Booking के बाद Owner को कितना पैसा मिलता है और OYO कितना पैसा लेता है. OYO के साथ जुड़ने के बाद कितना Revenue आपको मिलेगा कितना OYO लेगा इसके बारे में तभी आपको जानकारी मिलेगा क्योकि यह Location और

Quality पर Depend करता है. लेकिन Experts की मानें तो Owner को हर एक Booking का 70% मिलता है और OYO 30% OYO Franchise Profit Margin खुद रखता है. जैसे ही आपका होटल या हाउस (Hotel / House) इसके

साथ जुड़ता है तो आपको कुछ करने की जरुरत नहीं है Customer खुद OYO लेकर आता है और अगर कोशिश करता है. आपका कोई भी रूम खाली ना रहे (If Tries. None Of Your Rooms Should Remain Empty). इससे आप का

Revenue तेजी के साथ Increase होते है। बताते चलें जैसे की अगर आपका होटल पहले 20% Book रहता था तो अब OYO से जुड़ने के बाद यह 90% से 100% बुक रहेगा। (OYO Franchise Business In Hindi).

OYO Ki Franchise Ke Liye Apply Process?

बताते चलें OYO Rooms के साथ साझेदारी यानि Partnership करने के लिए, आपको नीचे दिए गए Direct Link पर जाना होगा. OYO Rooms और अपना Name, Mobile Number, City और संपत्ति के प्रकार यानी Home, कमर्शियल

और होटल और इस फॉर्म को जमा करने के लिए OYO बनें पर क्लिक करें। OYO Rooms Registration के लिए आप [email protected] पर ईमेल भी लिख सकते हैं और इस नंबर +91 70530 70530 पर कॉल कर सकते हैं।

आपके द्वारा Online From जमा करने या Email लिखने या OYO Rooms के साथ पार्टनर को Call करने के बाद, ओयो रूम्स टीम का एक Executive आपसे संपर्क करेगा, वे आपको Terms And Conditions के बारे में जानकारी देंगे, वे

आपको एक Application Form भरेंगे, पता एकत्र करेंगे। और आपसे ID Proof और आपको OYO Rooms Partnership Agreement पर हस्ताक्षर करवाएगा। एक बार उपरोक्त औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद आपकी

व्यावसायिक संपत्ति, होटल या होम को OYO Rooms का Registration मिल जाएगा और इसे OYO Rooms ऐप और वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया जाएगा और आप ओयो रूम्स के माध्यम से गेस्ट को समायोजित करने के लिए तैयार होंगे।

OYO Franchies ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.