Business Idea : अगर आप भी कोई Business Start कर बंपर पैसा (Bumper Money) कमाना
चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (New Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसके
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
जरिए आप हर दिन 4000 रुपये कमा (Earn Money From Business) सकते हैं। यानी कि आप एक महीने में
आराम से एक लाख से ज्यादा की कमाई (Money Earning More Than One Lakh) कर सकते हैं।
शुरू करें कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस:
आज आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे (How To Start Own Business) और कौन सा बिजनेस शुरू
करके बंपर पैसा [Bumper Money) कर सकते हैं. यह कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस [Corn Flakes Business)
है, जिसकी आजकल Market में काफी Demand है. खास बात यह है कि आप केंद्र सरकार यानि Central
Government से लोन की सुविधा लेकर भी इस बिजनेस (Corn Flakes Business) को शुरू कर सकते हैं।
ज्यादातर घरों में है डिमांड:
आपको बताते चलें की आजकल हेल्दी रहने के लिए ज्यादातर घरों में Corn Flakes का इस्तेमाल होता है।
इसके अलावा भारत में नाश्ते (Breakfast) के तौर पर इस Corn Flakes का काफी इस्तेमाल किया जाता है।
किन सामानों की होगी जरूरत:
इस बिजनेस (Corn Flakes Business) को शुरू करने के लिए आपको कुछ खास मशीनों की जरूरत होगी।
आपको बता दें की मशीनों के अलावा बिजली की सुविधा, Raw Material, स्पेस, स्टॉक (Stock) रखने के लिए
गोदाम और GST Number की भी जरूरत होगी. इसके अलावा Setup के लिए जमीन होना भी जरूरी है, जहां
पर आप प्लांट लगा सकते हैं. आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए।
कैसे होगी हर दिन 4000 रुपये की कमाई?
आपको बताते चलें 1 KG कॉर्न फ्लेक्स (Corn Flakes) बनाने की लागत करीब ₹30 आती है और Market
आप इसको ₹70 प्रति KG के हिसाब तक आसानी से बेच सकते हैं. अगर आप 100 KG कॉर्न फ्लेक्स [Corn
Flakes) का एक दिन में सेल (Corn Flakes Sales) करते हैं तो आपका Profit करीब ₹4000 हो जाएगा।
वहीं, एक महीने की कमाई (Money Earning) की बात की जाए तो यह 1,20,000 रुपये हो जाती है।
कितना करना होगा निवेश?
इस Corn Flakes Business के लिए आपको कम से कम 5 से 8 लाख तक का Investment करना होगा।
बता दें की अगर आप Small Level पर शुरू करते हैं ये Business तो आपको कम पूंजी की जरूरत होगी।