Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessGood News : अब घर बैठे हर दिन कमाएं...

Good News : अब घर बैठे हर दिन कमाएं रुपये, मोदी सरकार दे रही हैं ये खास मौका, जानिए तरीका…

Business Idea : अगर आप भी कोई Business Start कर बंपर पैसा (Bumper Money) कमाना

चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (New Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसके

जरिए आप हर दिन 4000 रुपये कमा (Earn Money From Business) सकते हैं। यानी कि आप एक महीने में

आराम से एक लाख से ज्यादा की कमाई (Money Earning More Than One Lakh) कर सकते हैं।

शुरू करें कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस:

आज आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे (How To Start Own Business) और कौन सा बिजनेस शुरू

करके बंपर पैसा [Bumper Money) कर सकते हैं. यह कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस [Corn Flakes Business)

है, जिसकी आजकल Market में काफी Demand है. खास बात यह है कि आप केंद्र सरकार यानि Central

Government से लोन की सुविधा लेकर भी इस बिजनेस (Corn Flakes Business) को शुरू कर सकते हैं।

ज्यादातर घरों में है डिमांड:

आपको बताते चलें की आजकल हेल्दी रहने के लिए ज्यादातर घरों में Corn Flakes का इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा भारत में नाश्ते (Breakfast) के तौर पर इस Corn Flakes का काफी इस्तेमाल किया जाता है।

किन सामानों की होगी जरूरत:

इस बिजनेस (Corn Flakes Business) को शुरू करने के लिए आपको कुछ खास मशीनों की जरूरत होगी।

आपको बता दें की मशीनों के अलावा बिजली की सुविधा, Raw Material, स्पेस, स्टॉक (Stock) रखने के लिए

गोदाम और GST Number की भी जरूरत होगी. इसके अलावा Setup के लिए जमीन होना भी जरूरी है, जहां

पर आप प्लांट लगा सकते हैं. आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए।

कैसे होगी हर दिन 4000 रुपये की कमाई?

आपको बताते चलें 1 KG कॉर्न फ्लेक्स (Corn Flakes) बनाने की लागत करीब ₹30 आती है और Market

आप इसको ₹70 प्रति KG के हिसाब तक आसानी से बेच सकते हैं. अगर आप 100 KG कॉर्न फ्लेक्स [Corn

Flakes) का एक दिन में सेल (Corn Flakes Sales) करते हैं तो आपका Profit करीब ₹4000 हो जाएगा।

वहीं, एक महीने की कमाई (Money Earning) की बात की जाए तो यह 1,20,000 रुपये हो जाती है।

कितना करना होगा निवेश?

इस Corn Flakes Business के लिए आपको कम से कम 5 से 8 लाख तक का Investment करना होगा।

बता दें की अगर आप Small Level पर शुरू करते हैं ये Business तो आपको कम पूंजी की जरूरत होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessGood News : अब घर बैठे हर दिन कमाएं रुपये, मोदी सरकार...

Good News : अब घर बैठे हर दिन कमाएं रुपये, मोदी सरकार दे रही हैं ये खास मौका, जानिए तरीका…

Business Idea : अगर आप भी कोई Business Start कर बंपर पैसा (Bumper Money) कमाना

चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया (New Business Idea) के बारे में बताएंगे, जिसके

जरिए आप हर दिन 4000 रुपये कमा (Earn Money From Business) सकते हैं। यानी कि आप एक महीने में

आराम से एक लाख से ज्यादा की कमाई (Money Earning More Than One Lakh) कर सकते हैं।

शुरू करें कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस:

आज आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे (How To Start Own Business) और कौन सा बिजनेस शुरू

करके बंपर पैसा [Bumper Money) कर सकते हैं. यह कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस [Corn Flakes Business)

है, जिसकी आजकल Market में काफी Demand है. खास बात यह है कि आप केंद्र सरकार यानि Central

Government से लोन की सुविधा लेकर भी इस बिजनेस (Corn Flakes Business) को शुरू कर सकते हैं।

ज्यादातर घरों में है डिमांड:

आपको बताते चलें की आजकल हेल्दी रहने के लिए ज्यादातर घरों में Corn Flakes का इस्तेमाल होता है।

इसके अलावा भारत में नाश्ते (Breakfast) के तौर पर इस Corn Flakes का काफी इस्तेमाल किया जाता है।

किन सामानों की होगी जरूरत:

इस बिजनेस (Corn Flakes Business) को शुरू करने के लिए आपको कुछ खास मशीनों की जरूरत होगी।

आपको बता दें की मशीनों के अलावा बिजली की सुविधा, Raw Material, स्पेस, स्टॉक (Stock) रखने के लिए

गोदाम और GST Number की भी जरूरत होगी. इसके अलावा Setup के लिए जमीन होना भी जरूरी है, जहां

पर आप प्लांट लगा सकते हैं. आपके पास कुल 2000 से 3000 स्क्वॉयर फिट जगह होनी चाहिए।

कैसे होगी हर दिन 4000 रुपये की कमाई?

आपको बताते चलें 1 KG कॉर्न फ्लेक्स (Corn Flakes) बनाने की लागत करीब ₹30 आती है और Market

आप इसको ₹70 प्रति KG के हिसाब तक आसानी से बेच सकते हैं. अगर आप 100 KG कॉर्न फ्लेक्स [Corn

Flakes) का एक दिन में सेल (Corn Flakes Sales) करते हैं तो आपका Profit करीब ₹4000 हो जाएगा।

वहीं, एक महीने की कमाई (Money Earning) की बात की जाए तो यह 1,20,000 रुपये हो जाती है।

कितना करना होगा निवेश?

इस Corn Flakes Business के लिए आपको कम से कम 5 से 8 लाख तक का Investment करना होगा।

बता दें की अगर आप Small Level पर शुरू करते हैं ये Business तो आपको कम पूंजी की जरूरत होगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -