Home Guard Recruitment 2023 : झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स, धनबाद ने होमगार्ड के विभिन्न पद पर भर्ती
का विज्ञापन (Advertisement) प्रकाशित किया है. ये रिक्तियां Rural & Urban क्षेत्र के लिए हैं।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Vacancy Details:
झारखंड होमगार्ड की इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1478 पद पर भर्ती (Jharkhand Home Guard
Recruitment 2023) की जाएगी. इनमें से 638 पद Rural कैडर के और 840 पद Urban कैडर के हैं।
Educational Qualification:
बताते चलें की इन पद (Jharkhand Home Guard Recruitment 2023) पर अप्लाई करने के लिए शैक्षिक
योग्यता इस प्रकार है. वे कैंडिडेट्स जो Rural एरिया के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनका 7वीं पास होना जरूरी
है. जबकि जो कैंडिडेट्स अर्बन एरिया के लिए Online Apply करना चाहते हैं, उनका 10वीं पास होना जरूरी है।
Age Limit:
वेबसाइट पर जारी Official Notification के अनुसार, अगर एज लिमिट की बात करें तो इन भर्ती (Jharkhand
Home Guard Recruitment 2023) के लिए 19 से 40 साल तक के कैंडिडेट्स Apply कर सकते हैं।
Selection Process:
बताते चलें झारखंड होमगार्ड की इन पद (Jharkhand Home Guard Recruitment 2023) पर कैंडिडेट्स
का सेलेक्शन Physical Tests, Hindi Exam and Technical Exam के माध्यम से होगा. कई चरणों की
परीक्षा पास करने के बाद ही सेलेक्शन फाइनल होगा। डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023 Official Notification चेक कर सकते हैं।
Application Fees:
आपको बता दें इन पद (Jharkhand Home Guard Recruitment 2023) पर Online Apply करने के
लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये आवेदन शुल्क यानि Application Fees देना होगा।
How To Apply:
वे कैंडिडेट्स जो इन पद (Jharkhand Home Guard Recruitment 2023) पर Online Apply करना
चाहते हों, वे झारखंड होम डिफेंस कॉर्प्स की वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं।
(ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
आपको बता दें इन पदों के लिए Online Apply की प्रक्रिया बीते 21 February, 2023 से शुरू हो गई हैं।
ये भी जान लें कि इन पद पर Online Apply करने की लास्ट डेट 17 March, 2023 है।
Online Apply – Click Here
Download Notification – Click Here