Saturday, July 27, 2024
HomeBusinessFlipkart Affiliate Business : फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से हर...

Flipkart Affiliate Business : फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू…

Flipkart Affiliate Business : आज कल (Nowadays) हर इंसान अपने रोजगार को शुरु (Start Employment) करने के लिए हर सभंव प्रयास (Every Effort) कर रहा है। बताते चलें इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस

(New Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी हर महीने एक मोटी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने कि भी जरुरत नहीं है। जी हां दरअसल आपको बताते चलें कि

Digital Age में अब हर इंसान को अपने आप को अपग्रेड करते हुए Digitally Work करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि आज हर मुमकिन कार्य Online संभव हो सकता है। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं (Flipkart

Affiliate Business) के बारे में जिससे जुड़कर आप भी हर महीने अच्छी खासी कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ ज्यादा निवेश (More Investment) भी नहीं करना होता है।

Flipkart Affiliate Business Kaya Hai?

आपको बता दें कि आखिर ये Flipkart Affiliate Business है क्या, तो आइए जानते हैं शुरु से. आपको बता दें कि Flipkart Affiliate का मतलब है कि जब आप फ्लिपकार्ट के उत्पादों का प्रचार (Promotion Of Products) करने में

Flipkart की मदद करते है, तब इसके बदले में Flipkart अपने मुनाफे (Profit) का कुछ प्रतिशत आपके Commission के रूप में आपको प्रदान करता है. इसी को Flipkart Affiliate Business कहते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इ

समें आपको केवल Flipkart को अधिक से अधिक खरीदारों को खोजने में मदद करनी होगी. आप अपनी Website या Facebook, Twitter पेज में Flipkart Website के किसी उत्पाद का Banner या Link डालकर उसका प्रचार करें, जब

भी कोई उपयोगकर्ता आपकी Website या Facebook, Twitter पेज से Flipkart के Banner या Link पर क्लिक करता है और वहां से खरीदारी करता है, तो आपको Flipkart कंपनी द्वारा उसके लिए Commission प्राप्त होता है. जितने ज्यादा

उपयोगकर्ता आपकी Website या Facebook, Twitter पेज से Flipkart Website के Banner या Link पर क्लिक करेंगे, आप उतना अधिक कमीशन (More Commission) प्राप्त कर पैसे (Earn Money) कमा सकेंगे. इसके साथ ही

आप घर बैठे ही हर महीने हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की भागा दौड़ी करने की भी जरुरत नहीं होती है. न हीं आपको किसी से विनती (Request) करनी होती है।

Flipkart Affiliate Business Se Income?

अब आपको बता दें कि Flipkart Affiliate Business से आप हर महीने कितना कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Affiliate Business से आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप जितना

प्रोडक्ट प्रमोट (Product Promote) करेंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा. जिससे आपकी कमाई (Earn Money) और भी ज्यादा हो सकती है. अब एक हिसाब लगाया जाए तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस (Flipkart Affiliate Business) से

हर महीने करीब ₹25,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं. साथ ही आप जितना मेहनत करेंगे उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा. लेकिन इसके लिए आपको अच्छी मार्केटिंग स्कील्स (Good Marketing Skills) की भी जरुरत होती है।

Flipkart Affiliate Business Kaise Start Kare?

सबसे पहले आपको Flipkart पर अपना एक Account बनाना होता है. जिसके जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन (Product Promotion) करते हैं। इसके बाद आपको अपने Social Media पर इस प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।

इसके बाद आपको अपने कैटेगरी चुननी होगी कि आप किस तरह के प्रोडक्ट्स को Promote करेंगे. सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate में Login करना होगा। बताते चलें Login करने के बाद आप Dashboard पर पहुंचेंगे। इसके बाद

आपके सामने कुछ और विकल्प होंगे उनमें से आपको पहले Product Link और Banner पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद आपसे उस Product एवं Category के बारे में पूछा जायेगा, जिसे आप बेचना चाहते हैं उसे आप

Enter कर Search बटन पर क्लिक करें. फिर आपकी स्क्रीन पर वह Product दिखाई देगा और उसके नीचे आपको लिंक बटन दिखाई देगी उसे क्लिक करें. इसके बाद आप OK बटन पर क्लिक करें, जिससे आपको एक Code मिलेगा. और इस

तरह से यहां से आपको उस Product के लिए Affiliate Code प्रदान हो जायेगा, जिसका उपयोग आप अपनी Website पर करेंगे. प्रत्येक उत्पाद के लिए जिसका आप चयन कर रहे हैं, Affiliate Code अलग होगा. साथ ही आप प्रोडक्ट्स को

ऑफर के जरिए भी Promote कर सकते हैं. जिससे आपको प्रोडक्ट को सेल करने में आसानी होगी. इसके बाद आपका Link Generate हो जाएगा. जिसे आप अपने अन्य Social Media Platforms पर अपलोड कर सकते हैं।

Flipkart Affiliate Account Open Kaise Kare?

बताते चलें आपको Flipkart Affiliate Account बनाने के लिए कई चरणों को पूरा करना होता है. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट में लॉगइन (Flipkart Login) करना होगा. अगर आप नए हैं तो सबसे पहले आपको Sign Up करना होगा.

इसके साथ ही इसमें आपको Mobile No. और Email ID को इस्तेमाल करना होता है. इसके बाद आपको Register करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी जैसे Email ID, Password आदि इंटर करना होगा. और कुछ Term &

Condition के विकल्प दिए होंगे, इसे भी आपको भरना होगा. इसके बाद आप Register बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप रजिस्टर हुए हैं या नहीं इसके लिए आप अपने Email Account को चेक कर सकते हैं। बताते चलें इसके बाद आपको

इसमें लोगिन करने के बाद आप Account Details पर क्लिक करें, यहां आपको अपने Flipkart Affiliate Account के लिए कुछ जानकारी देनी होगी, जैसे Name, Mobile Number, Address, Email Address, City, Pin Code आदि.

फिर आप Save Changes बटन पर क्लिक करें. इसी तरह आपको Website डिटेल पर क्लिक कर यहां अपनी वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट का URL, Website Type और Monthly Visits आदि इंटर करना होगा.

इसके बाद आप Payment डिटेल पर क्लिक करें, जहां आपको यह बताना होगा कि, आप किस तरह पैसे (Money) प्राप्त करेंगे. यहां आपको अपनी Country एवं City का नाम, Affiliate टाइप यानि आप अकेले है या किसी कंपनी के साथ काम

कर रहे हैं, Payee Name, Payment Mode And Your PAN Number आदि जानकारी देनी होगी. इस तरह से आप फ्लिपकार्ट पर Flipkart Affiliate Account बना कर उसमें अपनी वेबसाइट एवं अन्य जानकारी दे सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBusinessFlipkart Affiliate Business : फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से हर महीने होगी मोटी...

Flipkart Affiliate Business : फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस से हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कैसे करें शुरू…

Flipkart Affiliate Business : आज कल (Nowadays) हर इंसान अपने रोजगार को शुरु (Start Employment) करने के लिए हर सभंव प्रयास (Every Effort) कर रहा है। बताते चलें इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस

(New Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप भी हर महीने एक मोटी कमाई (Bumper Earn Money) कर सकते हैं। साथ ही इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने कि भी जरुरत नहीं है। जी हां दरअसल आपको बताते चलें कि

Digital Age में अब हर इंसान को अपने आप को अपग्रेड करते हुए Digitally Work करने का प्रयास करना चाहिए. क्योंकि आज हर मुमकिन कार्य Online संभव हो सकता है। इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं (Flipkart

Affiliate Business) के बारे में जिससे जुड़कर आप भी हर महीने अच्छी खासी कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ ज्यादा निवेश (More Investment) भी नहीं करना होता है।

Flipkart Affiliate Business Kaya Hai?

आपको बता दें कि आखिर ये Flipkart Affiliate Business है क्या, तो आइए जानते हैं शुरु से. आपको बता दें कि Flipkart Affiliate का मतलब है कि जब आप फ्लिपकार्ट के उत्पादों का प्रचार (Promotion Of Products) करने में

Flipkart की मदद करते है, तब इसके बदले में Flipkart अपने मुनाफे (Profit) का कुछ प्रतिशत आपके Commission के रूप में आपको प्रदान करता है. इसी को Flipkart Affiliate Business कहते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इ

समें आपको केवल Flipkart को अधिक से अधिक खरीदारों को खोजने में मदद करनी होगी. आप अपनी Website या Facebook, Twitter पेज में Flipkart Website के किसी उत्पाद का Banner या Link डालकर उसका प्रचार करें, जब

भी कोई उपयोगकर्ता आपकी Website या Facebook, Twitter पेज से Flipkart के Banner या Link पर क्लिक करता है और वहां से खरीदारी करता है, तो आपको Flipkart कंपनी द्वारा उसके लिए Commission प्राप्त होता है. जितने ज्यादा

उपयोगकर्ता आपकी Website या Facebook, Twitter पेज से Flipkart Website के Banner या Link पर क्लिक करेंगे, आप उतना अधिक कमीशन (More Commission) प्राप्त कर पैसे (Earn Money) कमा सकेंगे. इसके साथ ही

आप घर बैठे ही हर महीने हजारों रुपए आसानी से कमा सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की भागा दौड़ी करने की भी जरुरत नहीं होती है. न हीं आपको किसी से विनती (Request) करनी होती है।

Flipkart Affiliate Business Se Income?

अब आपको बता दें कि Flipkart Affiliate Business से आप हर महीने कितना कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Flipkart Affiliate Business से आप हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप जितना

प्रोडक्ट प्रमोट (Product Promote) करेंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा. जिससे आपकी कमाई (Earn Money) और भी ज्यादा हो सकती है. अब एक हिसाब लगाया जाए तो फ्लिपकार्ट एफिलिएट बिजनेस (Flipkart Affiliate Business) से

हर महीने करीब ₹25,000 से ₹30,000 तक कमा सकते हैं. साथ ही आप जितना मेहनत करेंगे उतना ज्यादा आपको प्रॉफिट होगा. लेकिन इसके लिए आपको अच्छी मार्केटिंग स्कील्स (Good Marketing Skills) की भी जरुरत होती है।

Flipkart Affiliate Business Kaise Start Kare?

सबसे पहले आपको Flipkart पर अपना एक Account बनाना होता है. जिसके जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन (Product Promotion) करते हैं। इसके बाद आपको अपने Social Media पर इस प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है।

इसके बाद आपको अपने कैटेगरी चुननी होगी कि आप किस तरह के प्रोडक्ट्स को Promote करेंगे. सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate में Login करना होगा। बताते चलें Login करने के बाद आप Dashboard पर पहुंचेंगे। इसके बाद

आपके सामने कुछ और विकल्प होंगे उनमें से आपको पहले Product Link और Banner पर क्लिक करना होगा. यहां क्लिक करने के बाद आपसे उस Product एवं Category के बारे में पूछा जायेगा, जिसे आप बेचना चाहते हैं उसे आप

Enter कर Search बटन पर क्लिक करें. फिर आपकी स्क्रीन पर वह Product दिखाई देगा और उसके नीचे आपको लिंक बटन दिखाई देगी उसे क्लिक करें. इसके बाद आप OK बटन पर क्लिक करें, जिससे आपको एक Code मिलेगा. और इस

तरह से यहां से आपको उस Product के लिए Affiliate Code प्रदान हो जायेगा, जिसका उपयोग आप अपनी Website पर करेंगे. प्रत्येक उत्पाद के लिए जिसका आप चयन कर रहे हैं, Affiliate Code अलग होगा. साथ ही आप प्रोडक्ट्स को

ऑफर के जरिए भी Promote कर सकते हैं. जिससे आपको प्रोडक्ट को सेल करने में आसानी होगी. इसके बाद आपका Link Generate हो जाएगा. जिसे आप अपने अन्य Social Media Platforms पर अपलोड कर सकते हैं।

Flipkart Affiliate Account Open Kaise Kare?

बताते चलें आपको Flipkart Affiliate Account बनाने के लिए कई चरणों को पूरा करना होता है. इसके लिए आपको फ्लिपकार्ट में लॉगइन (Flipkart Login) करना होगा. अगर आप नए हैं तो सबसे पहले आपको Sign Up करना होगा.

इसके साथ ही इसमें आपको Mobile No. और Email ID को इस्तेमाल करना होता है. इसके बाद आपको Register करने के लिए आपको कुछ आवश्यक जानकारी जैसे Email ID, Password आदि इंटर करना होगा. और कुछ Term &

Condition के विकल्प दिए होंगे, इसे भी आपको भरना होगा. इसके बाद आप Register बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आप रजिस्टर हुए हैं या नहीं इसके लिए आप अपने Email Account को चेक कर सकते हैं। बताते चलें इसके बाद आपको

इसमें लोगिन करने के बाद आप Account Details पर क्लिक करें, यहां आपको अपने Flipkart Affiliate Account के लिए कुछ जानकारी देनी होगी, जैसे Name, Mobile Number, Address, Email Address, City, Pin Code आदि.

फिर आप Save Changes बटन पर क्लिक करें. इसी तरह आपको Website डिटेल पर क्लिक कर यहां अपनी वेबसाइट से जुड़ी कुछ जानकारी जैसे आपकी वेबसाइट का URL, Website Type और Monthly Visits आदि इंटर करना होगा.

इसके बाद आप Payment डिटेल पर क्लिक करें, जहां आपको यह बताना होगा कि, आप किस तरह पैसे (Money) प्राप्त करेंगे. यहां आपको अपनी Country एवं City का नाम, Affiliate टाइप यानि आप अकेले है या किसी कंपनी के साथ काम

कर रहे हैं, Payee Name, Payment Mode And Your PAN Number आदि जानकारी देनी होगी. इस तरह से आप फ्लिपकार्ट पर Flipkart Affiliate Account बना कर उसमें अपनी वेबसाइट एवं अन्य जानकारी दे सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -