Saturday, March 25, 2023

Bihar Commerce STET 2023 : बिहार कॉमर्स एसटीइटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ी, इस लिंक से जल्द करें अप्लाई, नोटिस जारी…

Bihar Commerce STET 2023 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि Bihar School Examination

Board- BSEB ने वाणिज्य (Commerce) संकाय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Teacher Eligibility Test- STET) 2023 में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।

अब 23 जनवरी तक करें आवेदन:

बताते चलें की अब स्टूडेंट्स 23 January, 2023 तक Online Apply कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि

आज यानि 17 January, 2023 को समाप्त हो रही है। अभ्यर्थी इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिए गए लिंक क्लिक कर

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 के लिए Online Application Form फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar Commerce STET 2023 : विषय और योग्यता में संशोधन

बता दें की Bihar Commerce STET 2023 के विषय और योग्यता में संशोधन कर दिया है. अब वाणिज्य संकाय

में पीजी करने वाले स्टूडेंट्स भी इसमें Online Apply कर सकते हैं. इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि

BSEB ने Business Studies, Accountancy and Entrepreneurship विषय को शामिल किया था. तीनों

में से किसी एक में 50 प्रतिशत अंक के साथ पीजी अनिवार्य था. इस पर स्टूडेंट्स ने आपत्ति जतायी थी।

यह भी पढ़े :  Bihar Board : इंटर कंपार्टमेंट सह विशेष परीक्षा 2023 के लिए आज से आवेदन शुरू, ऐसे भरें फॉर्म, देखें पूरी प्रक्रिया

इस संबंध में शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) से शिकायत भी की गयी थी।

स्टूडेंट्स ने बताया था कि किसी भी University में वाणिज्य में स्नातक केवल Accountancy व Business

Marketing में ही होता है. ऐसे में एसटीइटी वाणिज्य (Bihar Commerce STET 2023) के लिए केवल

एकाउंटेंसी वाले स्टूडेंट्स ही Online Apply कर सकते थे. इसके बाद यह बदलवा किया गया।

Bihar Commerce STET 2023 : आयु सीमा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary

Teacher Eligibility Test- STET) 2023 के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गयी है. अनारक्षित (पुरुष) के

लिए 37 वर्ष, अनारक्षित (महिला), पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होगी.

अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए Maximum आयु सीमा 42 वर्ष होगी।

Bihar Commerce STET 2023 : परीक्षा तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 की तिथि पहले ही

जारी कर दिया है. एसटीइटी 2023 का आयोजन 06 April, 2023 से 24 April, 2023 तक किया जायेगा।

वहीं परीक्षा (Bihar Commerce STET Exam 2023) ऑनलाइन आयोजित की जायेगी।

Bihar Commerce STET 2023 : एडमिट कार्ड

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2023 का

एडमिट कार्ड 24 March, 2023 को जारी कर दिया जायेगा. परीक्षा के बाद Answer Key पर 02 से 05

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में बिना परीक्षा दिए 1000+ पदों पर होगी बंपर भर्ती! आवेदन शुरू, जाने पात्रता और सैलरी

May, 2023 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं. परीक्षाफल June, 2023 में किसी भी दिन जारी कर दिया जायेगा।

Bihar Commerce STET 2023 : सिलेबस

बताते चलें की पेपर-2 (उच्च माध्यमिक) के तहत वाणिज्य यानि Commerce संकाय के लिए बिजनेस स्टडीज,

एकाउंटेंसी व इंटरप्रेन्योरशिप विषय होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने बताया है कि सिलेबस राज्य

के यूनिवर्सिटी में लागू ग्रेजुएशन के सिलेबस (University Graduation Syllabus) के अनुसार होगा।

Bihar Commerce STET 2023 : परीक्षा पैर्टन

बता दें की परीक्षा (Bihar Commerce STET 2023) 150 अंकों की होगी. 100 अंक विषय व 50 अंक शिक्षण

कला एवं अन्य दक्षता से पूछा जायेगा. सफलता के लिए General Category के 50% अंक लाना अनिवार्य

होगी. वहीं, BC के लिए 45.5%, OBC के लिए 42.5 प्रतिशत, SC व ST, दिव्यांग व महिला के लिए 40

प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। (Bihar Commerce STET 2023 Online Apply).

Bihar Commerce STET 2023 : नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया

आपको बताते चलें की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test- STET)

2023 ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. परीक्षा एक से अधिक पालियों में होगी. अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों

के अलग-अलग प्रश्न होते हैं. इस कारण परीक्षाफल तैयार करने में Normalization की विधि अपनायी जायेगी।

Bihar Commerce STET 2023 : जरूरी कागजात

बतात चलें की Online Apply के दौरान अभ्यर्थी को मैट्रिक यानि 10वीं का मार्कशीट, इंटर यानि 12वीं का

मार्कशीट व प्रमाण पत्र, स्नातक यानि ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र व मार्कशीट, PG का अंक पत्र व प्रमाण पत्र, B.Ed.

यह भी पढ़े :  Sarkari Scheme : अगर हर महीने चाहिए 9,250 रुपये पेंशन, तो 31 मार्च तक सरकार की इस योजना में करें निवेश, जानिए डिटेल्स

का प्रमाण पत्र एवं अंक पत्र के साथ आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate) आदि कागजात

आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा। (Bihar Commerce STET 2023 Online Apply).

Bihar Commerce STET 2023 : आवेदन शुल्क

बताते चलें की माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (Secondary Teacher Eligibility Test- STET)

2023 के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के

अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दिव्यांग अभ्यर्थियों को

आवेदन शुल्क 760 रुपये देना होगा। (Bihar Commerce STET 2023 Online Apply).

Bihar Commerce STET 2023 : हेल्प डेस्क

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB से इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया है. स्टूडेंट्स Helpline Number

8866678549 एवं 8866678559 पर संपर्क कर सकते हैं. BSEB ने बताया है कि Application में किसी प्रकार

की त्रुटि रहने पर सुधार नहीं किया जायेगा. इस कारण Online Form अच्छे से भरने को कहा गया है।

Bihar Commerce STET 2023 : आवेदन प्रक्रिया

● बिहार बोर्ड यानि BSEB की वेबसाइट पर आवेदन की प्रक्रिया होगी। (आवेदन लिंक निचे दिया गया है।)

● पहले चरण में अभ्यर्थी का Registration होगा और दूसरे चरण Online Application Form भरा जाएगा।

● Registration करने के बाद ही छात्र के मोबाइल पर SMS द्वारा User ID और Password भेजा जायेगा।

● इसके बाद छात्र संबंधित User ID और Password के माध्यम से Online Apply करेंगे।

Bihar Commerce STET 2023 Apply : Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.