BSEB 12th Exam 2024 Date : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB की परीक्षाओं में
शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए जरूरी ख़बर (Important News For Students) है।
_________________________
ITI/Bihar Board/Polytechnic से संबंधित सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े.
Whatsapp Group | Join |
Facebook Important | Follow || Join |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click on Star |
अगर आप टेलिग्राम ग्रुप में नही जुड़ पा रहें हैं तो फेसबुक पेज को फॉलो करें : Follow Facebook
इंटर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने इंटर परीक्षा 2024 के लिए Online Registration कराने की अंतिम
तिथि आगे बढ़ा दी है. ग़ौरतलब है कि इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2024 के लिए Online Registration
कराने की लास्ट डेट 16 January, 2023 निर्धारित की गई थी. लेकिन अंतिम तिथि बीत जाने के बाद आज यानी
17 January, 2023 को BSEB ने Registration का एक और मौक़ा देते हुए विलंब शुल्क के साथ लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB ने जानकारी दी है कि Online Registration की लास्ट डेट 23
January, 2023 कर दी गई है. यानी कि अब बिहार बोर्ड 11वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के पास 12वीं बोर्ड परीक्षा
के लिए Online Registration कराने का मौक़ा 23 January, 2023 तक है।
ऐसे भरे जाएंगे रजिस्ट्रेशन फॉर्म:
स्टूडेंट्स पहले Registration Form को भरकर अपने संस्थान या कॉलेज के प्रिंसिपल के पास जमा करेंगे. वहीं,
स्कूल या कॉलेज के अभिलेख से मिलान करने के बाद, प्रिंसिपल के द्वारा ही Online Registration Form भरा
जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट अब 23 January, 2023 है. पूर्व में आखिरी तिथि 16 जनवरी थी।