मुजफ्फरपुर: BRABU इस बार से स्नातक में एडमिशन लेने वाले प्रत्येक छात्रों को “Centralized Identity Card” देगा।
इससे पहले छात्रों को “Identity Card” कॉलेज की ओर से दिया जाता था, लेकिन इस बार से विश्वविद्यालय देगा।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
आपको बता दें की “Centralized Identity Card” पर छात्रों के नाम, विषय, कॉलेज, विश्वविद्यालय का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर व रोल नंबर अंकित रहेंगे।
ज्ञात हो कि BRABU ने स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए “First Merit List” 30 अक्टूबर को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया था।
जिनमें 92 हजार छात्र-छात्राओं का नाम “First Merit List” में आया था. इन सभी छात्र-छात्राओं को 15 नवंबर तक एडमिशन लेना है,
लेकिन, कई कॉलेज ने बिहार विधानसभा चुनाव होने के कारण एडमिशन लेने की तिथि बढ़ा दी है।
आपको बता दें की Rameshwar College एवं LNT College में बिहार विधानसभा चुनाव होने के कारण स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया 9 नवंबर से शुरू होगी।
वहीं, MDDM College में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा उपलब्ध होने के कारण आज 10:00 AM से “Online Admission” की प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी, जो अंतिम तिथि 12 नवंबर हैं।