Tuesday, June 6, 2023

परीक्षा फॉर्म शुल्क की अधिक वसूली पर परीक्षा नियंत्रक ने क्या कुछ कहा, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

Bihar University के कई कॉलेज स्नातक पार्ट- थ्री के परीक्षा फॉर्म का शुल्क अपनी मर्जी से तय कर छात्रों से वसूली कर रहे हैं।

वहीं, विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए “परीक्षा फॉर्म शुल्क” कई कॉलेज 1100 रुपये, तो कोई 2000 रुपये तक शुल्क वसूली कर रहे हैं।

इसमें वित्त रहित से लेकर अंगीभूत कॉलेज तक भी शामिल हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 2018 में “परीक्षा फॉर्म शुल्क” 700 रुपये तय हुई थी।

उन्होंने बताया की परीक्षा विभाग को कॉलेजों की ओर से इतने ही पैसे मिलते हैं।

छात्रों की शिकायत है कि परीक्षा फार्म भरने के नाम पर कई कॉलेज अपनी मर्जी से परीक्षा फॉर्म शुल्क वसूली कर रहे हैं।

वहीं, विरोध करने पर परीक्षा फार्म नहीं भरने देने की बात भी छात्रों से कहते हैं।

छात्रों ने कहना हैं, कि “Hard Copy” परीक्षा फॉर्म के लिए कॉलेज 100 रुपये वसूली कर रहे हैं, जबकि “Examination Form” ऑनलाइन भरा जा रहा हैं।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, सेंटर पर न ले जाए इन चीजों को…नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

कई कॉलेज नहीं दे रहे रसीद, मांगने पर काउंटर से भगा देते:

विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि कई वित्त रहित कॉलेज तो छात्रों को परीक्षा फॉर्म शुल्क की रसीद भी नहीं दे रहे हैं।

रसीद मांगने पर उन्हें काउंटर से भगा दिया जाता है।

उनका कहना हैं की इन कॉलेजों की मनमानी पर विश्वविद्यालय प्रशासन को अंकुश लगाना चाहिए।

वहीं, परीक्षा विभाग का कहना है कि वित्त रहित कॉलेज की गवर्निंग बॉडी(Governing Body) ही सब कुछ तय करती है, इसमें विश्वविद्यालय का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है।

छात्र कर सकते हैं ऑनलाइन शिकायत:

स्नातक पार्ट- थ्री के छात्र “Online Examination Form” भरने में दिक्कत होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने इसके लिए [email protected] का ईमेल नंबर जारी किया है।

विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का कहना है कि छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें, इस पर कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8394993335 और 7068142624 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

डिग्री सेक्शन बंद रहने से छात्र हुए परेशान:

परीक्षा विभाग के डिग्री पार्ट वन व पार्ट टू सेक्शन मंगलवार को बंद रहने से “Pending” और “Marksheet” सुधरवाने आये छात्र काफी परेशान हुए।

डिग्री सेक्शन बंद रहने से छात्रों की लंबी कतार परीक्षा विभाग में लग गयी।

दोपहर 1:00 PM बजे तक परीक्षा विभाग के बहार छात्रों की भीड़ लगी रही। सेक्शन के बंद रहने से कई छात्र आक्रोशित भी हुए।

छात्रों ने बताया कि हमलोग काफी दूर से आते हैं और यहां सेक्शन बंद है।

आवेदन कॉलेज में जमा करें छात्र:

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि छात्र शिकायतों के आवेदन अपने कॉलेज में ही जमा करें।

उन्होंने बताया की छात्रों को सीधे विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में लेकर नहीं आएं। सीधे आये आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा। इसका निर्देश पहले भी जारी किया जा चुका है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY