BRABU: स्नातक सत्र 2017-20 के पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए 5 ग्रुप बनाये जाएंगे और प्रत्येक ग्रुप में 700 छात्रों को शामिल किया जाएगा।
इस बात की जानकारी BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया की स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा 25-28 केंद्रों पर ली जा सकती है।
वहीं, परीक्षा केंद्रों की सूची BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय के आने के बाद तैयार की जाएंगी।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए “Admit Card” 24 नवंबर के बाद BRABU की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
छात्रों को “Admit Card” डाउनलोड करने के लिए BRABU के वेबसाइट पर जाकर Roll No. का प्रयोग करना होगा।
“Admit Card” डाउनलोड करने के बाद छात्रों को उसका “Print Out” निकाल कर अपने संबंधित कॉलेज से मुहर लगवाना होगा।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here