मुजफ्फरपुर: Bihar University में स्नातक नामांकन के लिए “First Merit List” जारी कर दी गई है।
जिसमें सिर्फ “History” विषय में ही 30 हजार छात्र नामांकन रेस से बाहर हो गये हैं।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
आपको बता दे की स्नातक नामांकन के लिए इस बार 1 लाख 48 हजार छात्रों ने BRABU के पोर्टल पर “Online Apply” किया था।
इसमें सिर्फ “History” विषय में ही 14 हजार सीटों के लिए 45 हजार छात्रों ने “Online Apply” किया धा।
वहीं, भाषा के विषयों में छात्रों का आवेदन ही नहीं आ सका।
उधर, इस बार “शिक्षा विभाग” की ओर से नये कॉलेजों की संबद्धता मिलने के कारण इन कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए 50 छात्रों का ही “First Merit List” जारी की गई हैं।
जबकि, इनमें 250 सीटें निर्धारित हैं। UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि नये कॉलेजों में छात्रों की ओर से “कम चॉइस” के कारण ऐसी स्थिति बनी है।
उन्होंने बताया की सरकारी कॉलेजों की हालत ठीक है।
BRABU UG Merit List Download : Click Here