Tuesday, June 6, 2023

बिहार के तमाम विश्वविद्यालयों में अगले सत्र से लागू होगा स्नातक में CBCS सिस्टम, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

SHARE

बिहार विश्वविद्यालय सहित सूबे के दूसरे विश्वविद्यालयों में भी अगले सत्र से स्नातक में भी “CBCS (CHOICE BASED CREDIT SYSTEM)” लागू हो जायेगी।

बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार और कुलपतियों व प्राचार्यों के साथ हुई बैठक में स्नातक में भी अगले सत्र से “CBCS ” लागू करने पर फैसला किया गया हैं।

इस बैठक में बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय और एलएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओपी राय शामिल थे।

कुलपति ने बताया कि बैठक में “National Education Policy 2020” को लागू करने पर चर्चा किया गया और इसे लागू करने के लिए सभी लोगों से सुझाव मांगा गया हैं।

L.S. College के प्राचार्य प्रो. ओपी राय ने बताया कि इस बैठक में अगले सत्र से स्नातक में भी “CBCS” लागू करने पर फैसला किया गया हैं।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

वहीं, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने P.G. में हर हाल में “Semester System” लागू करने का निर्देश दिया हैं और कोशिश यह भी है कि अगले सत्र से स्नातक में भी “CBCS” लागू हो जाये।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY