Friday, March 29, 2024
HomeAdmissionस्नातक में नामांकन के लिए अब तक किस विषय में कितने छात्रों...

स्नातक में नामांकन के लिए अब तक किस विषय में कितने छात्रों ने किये आवेदन, यहां देखें सूची

Bihar University में स्नातक में नामांकन के लिए एक हफ्ते में 83 हजार छात्रों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया हैं, वहीं 35 हजार छात्रों ने फॉर्म को Final Submit किया हैं।

स्नातक में नामांकन के लिए एक सप्ताह में आये आवेदनों की सूची बिहार विवि ने तैयार की है। इस सूची के अनुसार भोजपुरी, मैथिली एवं एलएसडब्लयू के विषय में एक-एक आवेदन आये हैं।

पीजी की तरह स्नातक में नामांकन के लिए भी इतिहास विषय में 6 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया हैं।

वहीं कॉमर्स के चार विषय- बिजनेस फाइनेंस, बिजनेस इंवायरमेंट, कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन एवं अकाउंट में चार हजार से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं।

डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की छात्र बेहतरीन तरीकों से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। वहीं स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन UMIS के तहत हो रहा है, इससे छात्रों को काफी फायदा होगा।

उन्होंने ने बताया की स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन से लेकर सर्टिफिकेट तक के सभी कार्य ऑनलाइन होगें। वहीं स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक होना हैं।

स्नातक के कला संकाय में 75% छात्रों ने आवेदन किया हैं, वही साइंस व कॉमर्स संकाय में 25% छात्रों ने आवेदन किया हैं।

यहां देखें, किस विषय में कितने छात्रों ने किये आवेदन

विषय आवेदन

इतिहास- 6620
अकाउंट- 3769
अंग्रेजी- 1661
हिन्दी- 5735
ऊर्दू- 459
गणित- 1485
संस्कृत- 61
भौतिकी- 1325
केमिस्ट्री- 489
बॉटनी- 312
जूलॉजी- 1912
भूगोल- 5864
मनोविज्ञान- 3611
गृह विज्ञान- 1876
राजनीतिक विज्ञान- 2506
अर्थशास्त्र- 1045
दर्शनशास्त्र- 63
समाजशास्त्र- 188
भोजपुरी- 1
म्यूजिक- 71
आर्ट्स जेनरल- 25
कॉमर्स जेनरल- 108
साइंस जेनरल- 12
इलेट्रॉनिक्स- 20
बिजनेस फाइनेंस- 43
बिजनेस इंवायरमेंट- 186
कॉरपोरेट एडमिनिस्ट्रेशन- 26
मैथिली- 1
बांग्ला- 6
एलएसडब्लयू- 1
एआरइएचसी- 22

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.