मुजफ्फरपुर: B.R.A. Bihar University में स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” आज जारी होगी।
इस बात की जानकारी BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि स्नातक में एडमिशन के लिए 80 कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ बुधवार को ऑनलाइन बैठक हुई।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
इस बैठक में उन्हें एडमिशन लेने के तरीकों के बारें में बताया गयें, इस बार कोई “Spot Admission” नहीं होगा।
छात्रों को यह सुविधा मिलेगी कि स्नातक में एडमिशन के दौरान अपना कोर्स बदल/परिवर्तन सकेंगे।
DSW ने बताया कि अगर किसी छात्र ने “Physics Hons.” में Online Apply किया है और उसमें सीट नहीं बचती हैं तो वह “Chemistry Hons.” में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए पोर्टल पर “Edit” का विकल्प रहेगा।
BRABU UG Merit List यहां से करें चेक : Click Here
1 लाख 5 हजार सीटों पर जारी होगी फर्स्ट मेरिट लिस्ट:
DSW ने बताया कि स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” 1 लाख 5 हजार सीटों पर जारी की जायेगी।
इसके बाद भी अगर सीटें खाली रह जाती है तो “Second Merit List” जारी की जायेगी।
सरकार की ओर से अप्रूवल मिलते ही उन पर एडमिशन की सूची जारी की जायेगी।
Document Verification के बाद जमा करनी होगी फीस:
स्नातक में एडमिशन कराने से पहले छात्रों को चयनित कॉलेज में जाकर “Document Verification” कराना होगा।
इसके बाद चालान कटाकर “Fees Payment” करनी होगी। इसके बाद ही उनका “Admission Confirm” होगा।
कॉलेज को आजादी यह होगी कि वह फीस “Demand Draft” या “Online Payment” कराये।
एडमिशन प्रक्रिया खत्म होने के बाद “Registration” की प्रक्रिया शुरू होगी।