Tuesday, June 6, 2023

स्नातक में एडमिशन के लिए “फर्स्ट मेरिट लिस्ट” जारी करने को लेकर फैसला आज, यहां देखें इतने छात्रों का आवेदन हुआ रिजेक्ट

SHARE

मुजफ्फरपुर: BRABU स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” 1 लाख 7 हजार सीटों में से सिर्फ 89 हजार सीटों पर ही जारी करेगी।

विश्वविद्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” तैयार हो गयी हैं।

आपको बता दें की 1 दर्जन विषयों में स्नातक में एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं की अधिक मारामारी हैं।

वहीं, दूसरी ओर विभिन्न विषयों में 11 हजार सीटों के लिए एक भी छात्र-छात्राओं ने “Online Apply” नहीं किया हैं।

UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” 89 हजार सीटों पर जारी की जाएगी।

वहीं, स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” तैयार कर ली गयी हैं।

उन्होंने बताया की इसबार स्नातक में एडमिशन के लिए 74 कॉलेजों में 1 लाख 48 छात्र-छात्राओं ने “Online Apply” किया हैं।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी, इतने छात्रों ने पास की परीक्षा, फटाफट ऐसे करें चेक

बताया की, इतिहास, कॉमर्स, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीतिक विज्ञान, मैथ्स, फिजिक्स, हिंदी एवं मनौवैज्ञानिक सहित एक दर्जनों विषयों में सीट से अधिक छात्र-छात्राओं ने “Online Apply” किया हैं।

वहीं, उर्दू, संस्कृत, परसियन, दर्शनशास्त्र, मैथिली जैसे एक दर्जन विषयों में सीट से काफी कम छात्र-छात्राओं ने “Online Apply” किया हैं।

UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया की स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” तैयार हैं, कब जारी होगी इसपर फैसला बुधवार को लिया जाएगा।

7 हजार छात्र-छात्राओं का आवेदन हुआ रिजेक्ट:

विश्वविद्यालय की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, BRABU नें स्नातक में एडमिशन लिए आये 1 लाख 48 हजार छात्र-छात्राओं के “Online Application” में से 7 हजार छात्र-छात्राओं के “Application Reject” कर दिया है।

UMIS कोऑर्डिनेटर ने बताया कि स्नातक में एडमिशन के लिए “Online Apply” करने के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो छात्र-छात्राओं को उसे सुधार करने के लिए पोर्टल पर “Edit” का ऑप्शन भी दिया गया था।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

इसके बावजूद भी काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने “Application Form” को नहीं सुधारा हैं।

बताया की जिस संकाय में एडमिशन लेना चाहिए था, उससे अलग हटकर “Online Apply” कर दिया था।

कुछ ऐसे भी छात्र-छात्राएं है, जिन्होंने Honours Subject के लिए “Online Apply” कर उसके अंक कॉलम में इंटर में Others Subject में आए अंक की भर दिया। इस कारण उनका “Application Form” कर दिया गया है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY