Wednesday, May 31, 2023

BRABU : बड़ी खबर ! स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट- वन परीक्षा आज से, शिक्षक गये हड़ताल पर, जानिए परीक्षा पर क्या पड़ेगा असर…?

SHARE

BRABU TDC Part 1 Exam 2022 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) में

स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट- वन परीक्षा आज यानि 18 October, 2022 (मंगलवार) शुरू होगी, लेकिन स्नातक

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

पार्ट- वन परीक्षा के पहले दिन ही BRA Bihar University के शिक्षक हड़ताल पर चले गये हैं।

आपको बता दें की शिक्षकों की हड़ताल के कारण स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट- वन परीक्षा फंस गई है।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक ने बताया:

BRA Bihar University- BRABU के परीक्षा नियंत्रक Dr. Sanjay Kumar ने सोमवार को बताया कि स्नातक

सत्र 2021-24 की पार्ट- वन परीक्षा कैसे कराई जाये इस पर CS से विचार विमर्श (Discussion) चल रहा है।

देर शाम तक BRABU यह तय नहीं कर पाया था कि परीक्षा कैसे ली जाये।

उन्होंने बताया की स्नातक सत्र 2021-24 की पार्ट- वन परीक्षा में एक लाख छात्र शामिल हो रहे हैं।

वहीं परीक्षा (BRABU TDC Part 1 Exam 2022) के लिए 43 केंद्र (Exam Center) बनाये गये हैं।

केंद्राधीक्षक ने बताया:

एक केंद्राधीक्षक (Center Superintendent) ने बताया कि नियमित शिक्षकों की हड़ताल (Regular Teachers

Strike) के कारण अतिथि शिक्षकों की ड्यूटी (Guest Teacher Duties) लगाई जाएगी।

दूसरे केंद्राधीक्षक (CS) भी यही करने का Discuss कर रहे हैं। वहीं BRA Bihar University- BRABU के प्रति

कुलपति रविंद्र कुमार ने बताया कि मामले को कुलपति के संज्ञान (Cognizance) में दे दिया गया है।

वीक्षण कार्य में होगी दिक्कत:

बता दें शिक्षकों की हड़ताल के कारण BRABU TDC Part 1 Exam 2022 में वीक्षण कार्य में परेशानी होगी।

यह भी पढ़े :  Bihar Civil Court Exam 2023 : बिहार सिविल कोर्ट परीक्षा तिथि को लेकर जारी हुआ न्यू अपडेट, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

कुछ केंद्राधीक्षकों ने बताया कि अतिथि शिक्षक भी Duty करेंगे तो उनकी संख्या उतनी नहीं है।

पूरे BRA Bihar University- BRABU में 392 शिक्षक काम कर रहे हैं। कई कालेजों में अतिथि शिक्षकों (Guest

Teachers) की संख्या कम है। जहां शिक्षकों की संख्या कम है वहां वीक्षण कार्य में परेशानी हो जायेगी।

एडमिट कार्ड लेने की भीड़, गलत विषय अंकित होने से परेशान:

BRABU TDC Part 1 Exam 2022 से एक दिन पहले कॉलेजों में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्रों की भीड़ रही।

RBBM कॉलेज में दोपहर एक बजे छात्राओं की लंबी कतार Admit Card के लिए लगी हुई थी।

छात्राओं ने बताया कि वह अपना स्नातक पार्ट- वन परीक्षा का प्रवेश पत्र यानि Admit Card लेने पहुंची हैं।

RBBM कॉलेज के अलावा LS कॉलेज, RDS कॉलेज में भी छात्रों Admit Card लेने के लिए पहुंचे थे। सुबह से

दोपहर तक छात्रों की भीड़ कॉलेजों में रहीं। उधर, कई छात्रों के Admit Card पर गलत Subject अंकित रहने

से वे परेशान रहे। छात्रों ने बताया कि Subsidiary के विषय Admit Card पर गलत चढ़े हैं।

दोनों संघों की सभी सदस्य BRABU में देगें धरना:

उधर, BRA Bihar University- BRABU के शिक्षकों की लम्बित मांगों व समस्याओं निष्पादन के लिए बूटा-बुस्टा

के संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर मंगलवार को दोनों संघों की समस्त इकाइयों के सभी सदस्य सामूहिक

अवकाश पर रहते हुए BRA Bihar University- BRABU मुख्यालय पर धरना देंगे।

बूटा-बुस्टा संघ द्वय के शीर्ष नेतृत्व बुस्टा अध्यक्ष Pro.  Anil Kumar Ojha व बुटा अध्यक्ष Pro.  Arun

Kumar व बूटा महासचिव Dr. Sunil Kumar Singh व बुस्टा महासचिव Pro.  Ramesh P. Gupta ने संयुक्त

रूप से अपनी सभी इकाइयों से हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.