Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Result 2022 Updates : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने DEl.Ed
(Diploma in Elementary Education) प्रवेश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
14 से 20 सितंबर 2022 तक हुई थी Online परीक्षा:
गौरतलब है कि BSEB D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 14 से 20 September, 2022 तक आयोजित की गई थी।
बोर्ड ने इस संबंध में 23 September, 2022 को उत्तर कुंजी (Answer Key) अपलोड की थी। वहीं इसके बाद
परीक्षार्थियों से आपत्ति (Objection) करने के लिए आवेदन (Application) मंगाए थे।
छात्रों के पास 25 September, 2022 तक आपत्ति जमा करने का मौका था, मौजूदा Time में Objection पर
Discuss चल रहा था जो कि खत्म हो गया है। (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Result 2022).
यहां से चेक करें अपना परिणाम:
BSEB की ओर से जारी Official Notice के अनुसार, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने DEl.Ed (Diploma in
Elementary Education) प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Result
2022) जारी कर दिया है लेकिन साइट किसी Reason से संभवत: अधिक लोड के कारण खुल नहीं रही है।
जैसे ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Result 2022 का परिणाम लिंक
को एक्टिव (Active) करेगा, यहां भी Direct Link को शेयर कर दिया जाएगा।
बिहार D.El.Ed से जुड़े अपडेट के लिए उम्मीदवार BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करते रहें।
जिन उम्मीददारों ने बिहार D.El.Ed प्रवेश परीक्षा 2022 में न्यूनतम अंक (Minimum Marks) प्राप्त किए हैं,
वे दो वर्षीय D.El.Ed डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश (Admission) के लिए पात्र होंगे।
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप nearnews.in पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे Update कर रहे हैं।
ज्यादा बेहतर Experience के लिए आप इस खबर को Refresh करते रहें, ताकि सभी Update आपको तुरंत मिल सकें।
आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ nearnews.in पर ….
Bihar BSEB D.El.Ed. Entrance Result Link – Available Soon