Tuesday, June 6, 2023

स्नातक में एडमिशन लेने से पहले सभी छात्रों को करने होगें यह काम

SHARE

मुजफ्फरपुर: BRABU के विभिन्न अंगीभूत एवं संबंध कॉलेजों में स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए “First Merit List” अब दुर्गा पूजा के बाद जारी होगी।

“First Merit List” में नाम आने वाले छात्रों को पहले संबंधित कॉलेजों में जाकर इंटर के प्रमाण पत्रों की जांच कराना होगा। (जिस कॉलेज का नाम मेरिट लिस्ट मेंं आया है)

प्रमाण पत्रों का जांच कराने के बाद ही छात्रों का एडमिशन हो सकेगा।

BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि स्नातक में एडमिशन के लिए “First Merit List” दुर्गा पूजा के बाद वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि “First Merit List” के आधार पर छात्रों को स्नातक में एडमिशन लेने के लिए अंतिम तिथि 15 नवंबर तक रखी जाएगी।

वहीं, छात्रों को एडमिशन फी की राशि “Online Payment” करना होगा।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

लेकिन, इससे पहले छात्रों को संबंधित कॉलेजों में जाकर इंटर के प्रमाण पत्रों का जांच कराना होगा। इसके बाद ही छात्र एडमिशन करा सकेंगे।

बताया कि स्नातक में एडमिशन के लिए विभिन्न विषयों में सीट से कई गुना अधिक छात्रों ने “Online Apply” किया हैं। ऐसे में छात्रों का दबाव अधिक होगा।

स्नातक में सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव “उच्च शिक्षा विभाग” को भेजा जा चुका है।

कोशिश हो रही है कि स्नातक में सीटें बढ़ाने की मंजूरी मिल जाती है तो 1 लाख 52 हजार सीट पर “Merit List” जारी की जाएगी।

अगर स्नातक में सीटों की संख्या बढ़ाने पर मंजूरी “उच्च शिक्षा विभाग” की ओर से दुर्गा पूजा के बाद मिलती हैं तो 1 लाख 7 हजार सीटों पर ही “First Merit List” जारी की जाएगी

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

बताया कि “First Merit List” बन कर तैयार है।

दुर्गा पूजा की छुट्टी होने के कारण “First Merit List” जारी करने की तिथि आगे बढ़ाई गयी है।

बताया कि दुर्गा पूजा के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी व कॉलेजों को “First Merit List” भेजी जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY