Tuesday, June 6, 2023

BRABU का सर्वर हुआ ब्लॉक, 20 घंटे तक आवेदनों पर लगा ब्रेक, यहां पढ़ें पूरी खबर

SHARE

BRABU में स्नातक में एडमिशन से लेकर तमाम Certificate के लिए होने वाली “Online Apply” की प्रक्रिया अचानक बंद हो गई।

BRABU का “Server Block” होने के कारण Online होने वाले तमाम कार्यों पर ब्रेक लगे रहे।

इस कारण से स्नातक में एडमिशन के लिए हो रही ‘Online Apply” की प्रक्रिया भी 20 घंटे तक बाधित रही।

वहीं, P.G. में एडमिशन के लिए जारी होने वाली “Second Merit List” के काम पर भी असर पड़ा है।

BRABU से पास छात्र Degree, Provisional व Migration Certificate के लिए भी “Online Apply” नहीं कर पा रहे हैं।

आपको बता दे की सोमवार शाम 4 बजे के बाद से Server Block होने के बाद BRABU अधिकारियों में बेचैनी बढ़ गई।

मंगलवार सुबह तक छात्र जब “Online Apply” नहीं कर पा रहे थे तो BRABU अधिकारियों के पास लगातार फोन आने शुरू हो गये।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा में हुआ बड़ा खेल, दोहरा दिया 2019 की ही परीक्षा का प्रश्न पत्र, जानिए रिजल्ट पर क्या पड़ेगा असर

आनन-फानन में दोपहर 1 बजे के बाद स्नातक एडमिशन के लिए Server को किसी तरह चालू किया गया।

UMIS के कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि Server काफी पुराना होने के कारण वह फुल हो गये थे। इस कारण कुछ घंटे के लिए Apply व अन्य कार्य बाधित हो गये थे।

उन्होंने बताया कि तकनीक की मदद से दोपहर बाद स्नातक में एडमिशन के लिए “Online Apply” का पोर्टल चालू कर दिया गया।

BRABU प्रशासन को New Server खरीद के लिए प्रस्ताव दिया गया है।

बता दें कि स्नातक के लिए निजी कंपनी के Server पर Apply कराया जा रहा है। लेकिन, Fee Payment का ऑप्शन BRABU के Server से ही जुड़ा है।

वहीं, छात्र “Online Form” भर ले रहे हैं, लेकिन Fee Payment नहीं होने के कारण Online Form सब्मिट नहीं हो पा रहा था।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY