Sunday, May 28, 2023

स्नातक एवं पीजी में नामांकन के लिए बढ़ाई जाएगी इतनी सीटें

SHARE

Bihar University में गुरुवार को कुलपति के अध्यक्षता में एडमिशन कमेटी की हुई बैठक में स्नातक एवं P.G. कोर्स में इसी सत्र से सीट बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं।

आपको बता दे की स्नातक में 17 हजार व P.G. में 1,500 सीटें बढ़ौतरी होगी।

इस एडमिशन कमेटी की हुई बैठक में UMIS के Nodal Officer प्रो. ललन कुमार झा ने P.G. में 30% सीट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया।

लेकिन चर्चा के बाद P.G. में 25 से 30% और स्नातक में 15 से 25% सीट बढ़ाने का प्रस्ताव पास किया गया।

UMIS के Nodal Officer ने बताया कि BRABU के DSW प्रो. अभय कुमार सिंह शुक्रवार को स्नातक एवं P.G. कोर्स में सीट बढ़ोतरी के प्रस्ताव लेकर सरकार के पास जायेंगे।

Nodal Officer ने बताया कि सीट बढ़ाने पर उच्च शिक्षा निदेशक से आश्वासन मिला है।

उन्होंने बताया की स्नातक में अभी 1 लाख 27 हजार सीटों पर 1 लाख 47 हजार आवेदन आये हैं। वहीं, P.G. में 5248 सीटों में से 4200 सीटों पर एडमिशन हो चुका है।

यह भी पढ़े :  BRABU LAW Admission : लॉ कॉलेजों में नामांकन के लिए अगले महीने होगी प्रवेश परीक्षा, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म, जाने पूरी डिटेल्स

बताया की P.G. में History, Physics, Commerce व Geography जैसे विषयों में काफी अधिक आवेदन आये हैं।

History में 2000, Physics में 1400 एवं Commerce में 1800 आवेदन आये हैं। बिना सीट बढ़ाये छात्रों का एडमिशन हो पाना असंभव है।

आपको बता दे की स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए अंगीभूत कॉलेजों में 25%, तो संबद्ध कॉलेजों में 15% प्रतिशत सीटें बढ़ौतरी होगी।

Nodal Officer ने बताया कि अगर सरकार की ओर से सीट बढ़ाने की स्वीकृत मिल जाती हैं, तो P.G. में एडमिशन के लिए की “Third Merit List” प्रकाशित जायेगी।

अन्यथा, बाकी बची सीटों पर ही “Spot Admission” की प्रक्रिया शुरू होगी।

एडमिशन कमेटी की बैठक में BRABU के Pro-VC प्रो. रविन्द्र कुमार, DSW प्रो. अभय कुमार सिंह, DN Social Science प्रो. सीकेपी शाही, DN Commerce प्रो. एसए मुस्तबा, Geography के विभागाध्यक्ष प्रो राम प्रवेश यादव आदि मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.