Tuesday, June 6, 2023

निर्धारित सीट से अधिक एडमिशन लेने वाले कॉलेजों का नहीं हो पायेगा रजिस्ट्रेशन

SHARE

Bihar University में इस बार से अगर कोई भी कॉलेज सीट से अधिक छात्रों का एडमिशन लेते है, तो उन कॉलेज के छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पायेगा।

पिछले वर्ष कॉलेजों द्वारा सीट से अधिक एडमिशन लिए जाने के बाद विवि इस बार सख्ती में है।

डीएसडब्लयू प्रो. अभय कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तय किये गये सीटों के आधार पर ही इसबार दाखिला लिया जाएगा। और सारी प्रक्रिया DIGITAL होगी.

UMIS के Nodel Officer प्रो. ललन झा ने बताया कि इस बार स्नातक में नामांकन के लिए 1 लाख 15 हजार सीटें निर्धारित की गई है। पहले 1 लाख 7 हजार सीटों पर एडमिशन होना था।

9 नयें संबद्ध कॉलेज की मान्यता मिलने के कारण 8 हजार सीटें बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा तीन नयें Government College में भी इस बार एडमिशन लिया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  Indian Army TES Bharti 2023 : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट अधिकारी बनने का मौका, 12वीं पास युवा यहां जल्द करें आवेदन

इस बार तीन जिलों में- नरकटियागंज, पकड़ीदयाल, सीतामढ़ी में तीन नयें Government College खुले हैं।

Bihar University में 39 अंगीभूत, 18 संबद्ध एवं तीन गवर्मेंट कॉलेजों में स्नातक में नामांकन के लिए 21 जुलाई से पोर्टल खुलने जा रही हैं।

यूनिवर्सिटी का न्यूज़ अब व्हाट्सएप पर, व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करें

Whatsapp Group 9 JOIN NOW

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY