Tuesday, June 6, 2023

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए BRABU इस बार छात्रों को देगी प्लास्टिक कोडेड डिग्री व सर्टिफिकेट, यहां पढ़े पूरी खबर

SHARE

Muzaffarpur : बिहार विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार से पास करने वाले छात्रों को “Coded Certificate” व “Degree” देगी।

इसमें कई तरह के “Security Features” भी लगे होगें और छात्रों की तस्वीर भी लगी होगी।

आपको बता दे की यह सर्टिफिकेट “Plastic Coded” होगी। पानी पड़ने पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

बता दे की यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया।

यह बैठक तीन घंटे तक चली जिसमें तय हुआ कि हर तरह के “Certificate” व Degree” में छात्रों की तस्वीर लगी होगी। चाहे वह Provisional, Migration Certificate हो या अन्य Certificate हो।

कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने बताया की इस बैठक में बाहर से बुलाई गई “Agency” से “Demonstration” कराया गया।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

उस “Agency” की ओर से बताया गया हैं की UP के विश्वविद्यालयों में सर्टिफिकेट देने की यही प्रणाली है। हालांकि, इस फॉर्मेट पर अंतिम सहमति नहीं बनी है।

इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन की हैं।

इस कमेटी में “Social Science” के DN डॉ. सीकेपी शाही, DSW डॉ. अभय कुमार सिंह व “Political Science” के प्रो. अनिल कुमार ओझा शामिल हैं।

यही कमेटी “Certificate” व “Degree” का फॉर्मेट का प्रारूप तय करेगी।

कई सुझाव आए पर अंतिम निर्णय नहीं:

छात्रों को “Certificate और Degree” मुहैया कराने के लिए कई तरह के सुझाव भी आये हैं, लेकिन इसपर अंतिम रूप से सहमति नहीं बनी हैं।

परीक्षा बोर्ड के कुछ सदस्यों का कहना हैं कि कई कॉलेजों में “Certificate और Degree” के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल करते हैं। ऐसे में Post Office के माध्यम से छात्रों के पते पर भेज दिया जाए।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

इस दौरान कुछ सदस्यों का यह भी कहना हैं कि अगर छात्रों को “Degree” उसके द्वारा दिये गये पते पर न मिलती है तो दिक्कत हो सकती है।

ऐसे में इसपर आगे विचार के बाद फैसला लिया जाएगा।

इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. रवीन्द्र कुमार, डीन डॉ. सीकेपी शाही, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY