Saturday, July 27, 2024
HomeBRABUफर्जीवाड़े को रोकने के लिए BRABU इस बार छात्रों...

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए BRABU इस बार छात्रों को देगी प्लास्टिक कोडेड डिग्री व सर्टिफिकेट, यहां पढ़े पूरी खबर

Muzaffarpur : बिहार विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार से पास करने वाले छात्रों को “Coded Certificate” व “Degree” देगी।

इसमें कई तरह के “Security Features” भी लगे होगें और छात्रों की तस्वीर भी लगी होगी।

आपको बता दे की यह सर्टिफिकेट “Plastic Coded” होगी। पानी पड़ने पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

बता दे की यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया।

यह बैठक तीन घंटे तक चली जिसमें तय हुआ कि हर तरह के “Certificate” व Degree” में छात्रों की तस्वीर लगी होगी। चाहे वह Provisional, Migration Certificate हो या अन्य Certificate हो।

कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने बताया की इस बैठक में बाहर से बुलाई गई “Agency” से “Demonstration” कराया गया।

उस “Agency” की ओर से बताया गया हैं की UP के विश्वविद्यालयों में सर्टिफिकेट देने की यही प्रणाली है। हालांकि, इस फॉर्मेट पर अंतिम सहमति नहीं बनी है।

इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन की हैं।

इस कमेटी में “Social Science” के DN डॉ. सीकेपी शाही, DSW डॉ. अभय कुमार सिंह व “Political Science” के प्रो. अनिल कुमार ओझा शामिल हैं।

यही कमेटी “Certificate” व “Degree” का फॉर्मेट का प्रारूप तय करेगी।

कई सुझाव आए पर अंतिम निर्णय नहीं:

छात्रों को “Certificate और Degree” मुहैया कराने के लिए कई तरह के सुझाव भी आये हैं, लेकिन इसपर अंतिम रूप से सहमति नहीं बनी हैं।

परीक्षा बोर्ड के कुछ सदस्यों का कहना हैं कि कई कॉलेजों में “Certificate और Degree” के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल करते हैं। ऐसे में Post Office के माध्यम से छात्रों के पते पर भेज दिया जाए।

इस दौरान कुछ सदस्यों का यह भी कहना हैं कि अगर छात्रों को “Degree” उसके द्वारा दिये गये पते पर न मिलती है तो दिक्कत हो सकती है।

ऐसे में इसपर आगे विचार के बाद फैसला लिया जाएगा।

इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. रवीन्द्र कुमार, डीन डॉ. सीकेपी शाही, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

संबंधित खबरें

S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeBRABUफर्जीवाड़े को रोकने के लिए BRABU इस बार छात्रों को देगी प्लास्टिक...

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए BRABU इस बार छात्रों को देगी प्लास्टिक कोडेड डिग्री व सर्टिफिकेट, यहां पढ़े पूरी खबर

Muzaffarpur : बिहार विश्वविद्यालय फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार से पास करने वाले छात्रों को “Coded Certificate” व “Degree” देगी।

इसमें कई तरह के “Security Features” भी लगे होगें और छात्रों की तस्वीर भी लगी होगी।

आपको बता दे की यह सर्टिफिकेट “Plastic Coded” होगी। पानी पड़ने पर भी किसी तरह का नुकसान नहीं होगा।

बता दे की यह निर्णय शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में परीक्षा बोर्ड की हुई बैठक में लिया गया।

यह बैठक तीन घंटे तक चली जिसमें तय हुआ कि हर तरह के “Certificate” व Degree” में छात्रों की तस्वीर लगी होगी। चाहे वह Provisional, Migration Certificate हो या अन्य Certificate हो।

कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने बताया की इस बैठक में बाहर से बुलाई गई “Agency” से “Demonstration” कराया गया।

उस “Agency” की ओर से बताया गया हैं की UP के विश्वविद्यालयों में सर्टिफिकेट देने की यही प्रणाली है। हालांकि, इस फॉर्मेट पर अंतिम सहमति नहीं बनी है।

इसको लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा बोर्ड ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन की हैं।

इस कमेटी में “Social Science” के DN डॉ. सीकेपी शाही, DSW डॉ. अभय कुमार सिंह व “Political Science” के प्रो. अनिल कुमार ओझा शामिल हैं।

यही कमेटी “Certificate” व “Degree” का फॉर्मेट का प्रारूप तय करेगी।

कई सुझाव आए पर अंतिम निर्णय नहीं:

छात्रों को “Certificate और Degree” मुहैया कराने के लिए कई तरह के सुझाव भी आये हैं, लेकिन इसपर अंतिम रूप से सहमति नहीं बनी हैं।

परीक्षा बोर्ड के कुछ सदस्यों का कहना हैं कि कई कॉलेजों में “Certificate और Degree” के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल करते हैं। ऐसे में Post Office के माध्यम से छात्रों के पते पर भेज दिया जाए।

इस दौरान कुछ सदस्यों का यह भी कहना हैं कि अगर छात्रों को “Degree” उसके द्वारा दिये गये पते पर न मिलती है तो दिक्कत हो सकती है।

ऐसे में इसपर आगे विचार के बाद फैसला लिया जाएगा।

इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. रवीन्द्र कुमार, डीन डॉ. सीकेपी शाही, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. अभय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस. के. जैन ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2017 में नियर न्यूज़ वेब पोर्टल समूह के नियरन्यूज.इन से किये। यहां उन्होंने एंटरटेनमेंट, हेल्थ, बिजनेस, यूनिवर्सिटी न्यूज़ व नौकरी पर काम किया। साथ ही पत्रकारिता के मूलभूत और जरूरी विषयों पर अपनी पकड़ बनाया। वर्तमान समय में शिक्षा, नौकरी, एडुकेशन जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से संबंधित खबरें लिखते हैं। उन्हें सीखने और घूमने का शौक है। एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -