मुजफ्फरपुर: BRABU में P.G. सत्र 2019-21 के “First Semester” की कक्षाएं छठ पर्व के बाद शुरू होगी।
BRABU के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया बिहार विधानसभा एवं छठ पर्व समाप्त हो जाने के बाद P.G. की कक्षाएं शुरू करा दी जाएगी।
उन्होंने बताया की P.G. की कक्षाएं “Online” ही शुरू होगी।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
हालांकि, सरकार ने P.G. एवं रिसर्च की कक्षाएं 50% छात्रों के साथ खोलने का निर्देश दे दिया है।
वहीं, P.G. Department के बाहर पर्याप्त सुरक्षा के साथ कक्षाएं शुरू होगी।
सरकार की ओर से रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया है की इसके मोनेटरिंग के लिए कमेटी का गठन करें।
P.G. के कुछ सीटों पर नामांकन अभी बाकी:
BRABU के कई P.G. Departments एवं Colleges में P.G. में नामांकन के लिए कई सीटें खाली रह गई है।
इसके लिए BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने एक कमेटी का गठन की है और इस कमेटी की बैठक 10 नवंबर के बाद होगी।
BRABU के अधिकारियों ने बताया की इस कमेटी की बैठक होने के बाद P.G. में खाली सीटें पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
अधिकारियों ने बताया की छठ पर्व से पहले नामांकन की पूरी प्रक्रिया कर ली जायेगी।