BRABU Session 2019-22 Part 2 Marksheet : रोल नंबर में हुए गलती की वजह से BRA Bihar University यानी BRABU के करीब 500 छात्र-छात्राओं
की स्नातक Part-2 की Marksheet अटक गया है. इन सभी विद्यार्थियों का सत्र 2019-22 के हैं. बताते चले Part-2 की परीक्षा में इन विद्यार्थियों का रोल नंबर ही गलत था.
________________________
बिहार यूनिवर्सिटी और अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जड़े.
Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Telegram Group | Join |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप Near News व्हाट्सएप ग्रुप में हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें, आपके कॉलेज की महत्वपूर्ण खबर फेसबुक और टेलीग्राम पर भी.
वहीं, कई विद्यार्थियों काके इंटरनल नंबर नहीं जुड़ने के कारण भी Marksheet नहीं बन पाई है. ऐसे विद्यार्थी लगातार BRABU के परीक्षा विभाग से लेकर अपने College तक के चक्कर काट रहे हैं.
दो महीने पहले रिजल्ट हुआ था जारी
बताते चले कि BRA Bihar University यानी BRABU करीब दो महीने पहले रिजल्ट जारी किया था. इसके बावजूद भी अभीतक
कई कॉलेजों के पास विद्यार्थियों के Part 2 Marksheet नहीं पहुंच सकी हैं. RDS College के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव कुमार ने
यह बताया कि Part-2 की Marksheet नहीं आई है. इंटरनेट की मार्क्सशीट पर ही स्नातक पार्ट-थ्री का फॉर्म भरवाया गया है.
प्रति कुलपति ने बताया….
RBBM College में कई छात्राओं की Marksheet अटकी हुई है. Roll Number की गलती से कई छात्राओं को Marksheet अभीतक नहीं मिली है.
वहीं, प्रति कुलपति Pro. Ravindra Kumar ने यह बताया कि जो गड़बड़ियां हैं उन्हें परीक्षा विभाग द्वारा सुधार किया जा रहा है. सभी छात्र – छात्राओं की Marksheet तैयार हो रही है.
________________________
अपने कॉलेज की सभी लेटेस्ट न्यूज़ जानने के लिए इस व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े : Join Now
यूनिवर्सिटी के इस टेलीग्राम ग्रुप में भी जुड़े रहें : Join
Follow on Google | Click on Star |