Tuesday, June 6, 2023

कॉलेजों को मिला स्नातक पार्ट- थ्री में एडमिशन लेने का आदेश, वेबसाइट पर जारी मार्कशीट होगें मान्य, यहां पढ़ें पूरी खबर

SHARE

मुजफ्फरपुर: BRABU में स्नातक पार्ट- थ्री में एडमिशन के लिए BRABU की वेबसाइट पर जारी “Marksheet” मान्य होगा। इसकी जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सभी कॉलेजों को स्नातक पार्ट- टू की ‘Marksheet” भेज दी गयी है। अगर किसी छात्र को “Marksheet” नहीं मिली हो तो वह BRABU के वेबसाइट पर संशोधित ‘Marksheet” डाउनलोड कर एडमिशन करा सकते है।

सभी कॉलेजों को भी इसका निर्देश दे दिया गया है।

BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने दावा किया है कि स्नातक पार्ट- टू में अब किसी भी छात्र का रिजल्ट पेंडिंग नहीं है। सभी रिजल्ट क्लीयर कर दिये गये हैं। उनके पास अब कोई आवेदन भी नहीं आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कई ऐसे छात्रों ने भी “Pending Result” में आवेदन कर दिया है जो फेल हैं। फेल छात्रों को पेंडिंग में नहीं माना जायेगा।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

छात्रों ने कहा, हम काट रहे BRABU के चक्कर

BRABU के छात्रों का कहना है कि अभी भी उनका स्नातक पार्ट- टू का रिजल्ट पेंडिंग ही है। लगातार BRABU के चक्कर काटने के बाद भी रिजल्ट सुधरा नहीं है।

वहीं, कई छात्रों ने इसके लिए “Social Media” पर भी अपनी बात लिखी है।

कुछ छात्रों का कहना है कि रिजल्ट के बाद उनके Roll No. डुप्लीकेट बता रहे थे लेकिन यह अब तक ठीक नहीं हुए हैं

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY