Tuesday, June 6, 2023

सितंबर में होनी हैं परीक्षा, प्रश्न पत्र के सेटों की संख्या बढ़ेगी

SHARE

Bihar University में सिंतबर से शुरू होने वाली परीक्षाओं को लेकर प्रश्नों के एक से अधिक सेट तैयार किये जाएंगे।

Social Distancing को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हॉल में एक बेंच छोड़कर दूसरे परीक्षार्थी बैठेंगे। वहीं जिन विषयों में छात्रों की संख्या अधिक है, वहां दो शिफ्टों में परीक्षा लिया जा सकता है। इस कारण से पश्न पत्र के सेटों की संख्या बढ़ायी जाएंगी।

विवि में तीन घंटे की जगह दो घंटे की परीक्षा होगी। एक दिन में तीन शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी।

विवि का प्रयास हैं, कि एक दिन में एक ही विषयों की छात्रों की परीक्षा ली जाए। लेकिन Political Science, History, एवं Economics में 13 हजार से अधिक छात्र है।

Social Distancing के कारण एक दिन में एक ही विषयों के छात्रों का परीक्षा लिया जाना आसान नहीं होगा। इसके लिए परीक्षा के विषयों की ग्रुपों की संख्या बढ़ायी जाएगी।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

पहले यह परीक्षा दो सप्ताह तक चलती थी, अब यह परीक्षा तीन सप्ताह तक खिंच सकती हैं।

अब Whatsapp पर पाए महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी, निचे दिए लिंक पर क्लिक कर किसी एक group को हीं join करें : धन्यवाद

Whatsap group 8 : JOIN NOW

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY