Tuesday, June 6, 2023

इस वर्ष से स्नातक पास छात्रों को मिलेगा डिग्री व सर्टिफिकेट पर लगी हुई फोटो

SHARE

मुजफ्फरपुर: Bihar University में इस वर्ष से स्नातक- थ्री की परीक्षा में पास करने वाले सभी छात्रों को “Marksheet” व “Degree” पर फोटो और बार कोड लगी हुई मिलेगी।

इस बात की जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय ने दी।

उन्होंने बताया की फर्जीवाड़े को रोकने के लिए इस बार से स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में इसे लागू किया जा रहा है और “Marksheet” व “Degree” ऑनलाइन ही मिलेगा।

इससे छात्रों के “Marksheet” व “Degree” पर फोटो और बार कोड लगे होने से वेरिफिकेशन करना बहुत आसान होगा।

कुलपति ने बताया की कोई भी छात्र नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो “Degree” जांच के लिए विश्वविद्यालय में आती हैं।

इसको लेकर अलग-अलग व्यवस्था की जा रही हैं।

अगर कोई भी विभाग/कंपनी चाहे तो पहले से ही “Online Certificate” जांच कर सकते हैं और इस पर काम चल रहा है।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY