Tuesday, June 6, 2023

बिहार यूनिवर्सिटी के छात्रों को SMS के माध्यम से मिलेगा “परीक्षा तिथि” की सूचना, यहां पढ़े पूरी डिटेल

SHARE

मुजफ्फरपुर: Bihar University नये सत्र में एडमिशन लेने वाले तमाम छात्रों को “परीक्षा संबंधी सूचना” SMS के माध्यम से भेजेंगी।

विश्वविद्यालय के UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की इसको लेकर हमलोगों ने “Microsoft” से “New Server” खरीद लिया है, अब इसे विश्वविद्यालय के वेबसाइट से जोड़ दिया जायेगा।

उन्होंने बताया की इसकी क्षमता बहुत ही अधिक है, अगर 1 लाख छात्र भी राइट करें तो भी हैंग नहीं होगा।

उन्होंने बताया की परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को “Admit Card” लेने के लिए कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा.

वे खुद से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर “Admit Card” डाउनलोड कर सकेंगे।

उन्होंने बताया की UMIS के माध्यम से ही छात्रों को “Registration No.” एवं “Roll No.” दिया जायेगा।

वहीं, परीक्षा शुरू होने से पहले ही छात्रों “परीक्षा तिथि” की जानकारी “SMS” एवं “Email Id” के माध्यम से भेज दी जायेंगी।

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Exam : स्नातक पार्ट- वन की परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तिथि बढ़ी, यह है लास्ट डेट, नोटिस जारी…

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY