मुजफ्फरपुर: Bihar University में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा के लिए COVID को ध्यान रखते हुए 50 परीक्षा केंद्र बनाये जाएंगे।
इससे पहले स्नातक की परीक्षा के लिए 35 परीक्षा केंद्र बनाये जाते थे, लेकिन इस बार 15 परीक्षा केंद्र और बढ़ाये जाएंगे।
वहीं, परीक्षा केन्द्रों पर पूर्व में निर्धारित सीटों की संख्या को 50% कर दिया गया है।
Bihar University News + Sarkari Naukri + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को JOIN कर पेज को LIKE करें
Whatsapp Group : JOIN | Telegram : JOIN
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here
जहां 1200 छात्रों के बैठने की क्षमता होगी, वहां 600 छात्रों की बैठेंगे।
स्नातक पार्ट- थ्री का “Online Examination Form” भरे जाने के बाद विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने परीक्षा आयोजित करने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है।
हालांकि, “Examination Schedule” और “Examination Center” की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव के बाद होगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में शामिल होने के लिए 65 हजार छात्रों ने “Online Examination Form” भरा है।
उन्होंने बताया की “Online Examination Form” भरने की तिथि समाप्त हो गई है।
स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा के लिए “Online Application” को विषयवार छंटाने का काम चल रहा है।
किस कॉलेज में किस विषयों में कितने छात्र परीक्षा देगें, इसका आंकड़ा निकाला जा रहा है।
इस आधार पर विषयों के ग्रुपों को तैयार किया जाएगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा के दौरान “Social Distance” का पूर्ण पालन हो, इसके लिए परीक्षा केन्द्रों और ग्रुपों की संख्या बढ़ायी जाएंगी।
उन्होंने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद आगे की तैयारी होगी।
हालांकि, परीक्षा इसी महीने से शुरू होगी।
बताया की 20 नवंबर के बाद से स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा शुरू हो सकती है। वहीं, 15 नवंबर के बाद से छात्रों को “Admit Card” देने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।