Tuesday, June 6, 2023

एक ही डिग्री लेने के लिए छात्रों दो बार जमा करनी पड़ी राशि, यहां जानें पूरी डिटेल

SHARE

मुजफ्फरपुर: Bihar University पढ़ रहे छात्रों को डिग्री लेने के लिए एक बार ही नहीं, दो-दो बार राशि देनी पड़ रही हैं।

कुछ छात्रों का कहना है कि स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा फॉर्म भरते समय ही डिग्री के लिए कॉलेजों में ₹100 जमा कर दिये।

वहीं, हम सब स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में पास हो गये तो डिग्री के लिए विश्वविद्यालय में फिर से चालान कटवाना पड़ा है।

छात्रों ने इस प्रक्रिया में बदलाव की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। एक ही डिग्री के लिए हमलोगों को दो-दो बार पैसा देना पड़ रहा है।

विश्वविद्यालय के छात्र रुपेश ने बताया की हम वर्ष 2016 में स्नातक पास किये।

हमनें स्नातक पार्ट- थ्री का परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही डिग्री के लिए ₹100 कॉलेज में जमा कर दिये थे।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : पीएचडी प्रवेश परीक्षा आज, सेंटर पर न ले जाए इन चीजों को…नहीं मिलेगी एंट्री, पढ़ें पूरी गाइडलाइन

जब स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा पास करने के एक साल बाद डिग्री के लिए कॉलेज गये तो विश्वविद्यालय जाने के लिए कहा गया।

जब हम विश्वविद्यालय गये तो डिग्री के लिए विश्वविद्यालय में फिर से “Online Challan” कटवाना पड़ा।

परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान ही डिग्री के लिए लिए ₹100 जमा करने की बात कहे तो दोबारा राशि जमा करने के बाद ही डिग्री कॉलेज में मिलेगी।

इसके बाद हम तीन बार कॉलेज गये, लेकिन डिग्री नहीं मिली।

वहीं, एक छात्र गौतम कुमार ने बताया की हम MJK College, Bettiah से विश्वविद्यालय आये हैं। दो बार डिग्री के लिए राशि जमा किये, लेकिन अब तक डिग्री नहीं मिली है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आरके ठाकुर ने बताया की छात्रों को होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है, ताकि छात्रों को समय पर डिग्री मिल जाए।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY