Sunday, May 28, 2023

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग आज से, यहां देखें पहले दिन इतने छात्र को बुलाये जायेंगे

SHARE

Muzaffarpur: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए “Counciling” आज से मुजफ्फरपुर के RDS College में शुरू हो रही हैं।

परीक्षा के नोडल अफसर डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए “Counciling” 14 से 16 अक्टूबर तक होगी।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स परीक्षा के स्टेड नोडल ऑफिसर और कोऑर्डिनेटर ने मंगलवार को “RDS College” पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया।

“Counciling” में 8 काउंसलर और 8 वेरिफायर मौजूद रहेंगे।

पहले दिन 200 छात्रों की “Counciling” होगी। 15 अक्टूबर को भी इतने ही छात्रों को “Counciling” के लिए बुलाये जायेंंगे।

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.A.-B.Ed. व B.SC.-B.Ed. कोर्स में एडमिशन के लिए “Bihar University” के ही चार कॉलेज हैं। सभी कॉलेजों को मिलाकर 400 सीटों पर एडमिशन होना है।

यह भी पढ़े :  BRABU LAW Admission : लॉ कॉलेजों में नामांकन के लिए अगले महीने होगी प्रवेश परीक्षा, इस दिन से भरा जाएगा फॉर्म, जाने पूरी डिटेल्स

नोडल अफसर ने बताया कि जो छात्र इन दोनों तारीखों को नहीं पहुंचते हैं, तो उन्हें 16 अक्टूबर को फिर से बुलाया जायेगा।

अगर सीटें खाली रह जाने पर 18 व 19 अक्टूबर को फिर से “Counciling” करायी जायेगी।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.