BRABU P.Hd. Admission Test 2021 : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU)
में पीएचडी एडमिशन टेस्ट यानि PAT – 2021 में 1st पेपर कामन होगा। साथ ही इसकी परीक्षा में Objective
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं 2nd पेपर संबंधित विषयों से होगा। इसकी परीक्षा Subjective फार्मेट में ली जाएगी।
UGC के दिशानिर्देश के अनुसार होगा PAT- 2021:
University Grants Commission- UGC के दिशानिर्देश के अनुसार इस PAT 2021 का आयोजन
होगा। शनिवार को PAT- 2021 में दोनों पेपर आब्जेक्टिव लेने की मांग को लेकर पहुंचे छात्र- छात्राओं से यह बात
BRA Bihar University- BRABU के कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से कही। उन्होंने बताया कि UGC की
ओर से जो पैटर्न दिया गया है। उसके अनुसार PAT- 2021 परीक्षा ली जाएगी। कोरोना से पिछली परीक्षा में दोनों पेपर
Objective लिए गए थे। छात्र-छात्राओं ने बताया कि विषयों में सीटें ही नहीं हैं, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने
Online Apply कर दिया है वे पीएचडी नहीं कर पाएंगे। इसपर BRA Bihar University- BRABU के कुलपति
प्रो. शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने डीएसडब्ल्यू (BRABU DSW) डॉ. अभय कुमार सिंह से बात की।
BRABU के DSW ने बताया:
BRA Bihar University- BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों व पीजी
विभागों में शिक्षकों के पास जो रिक्ति थीं उसकी रिपोर्ट आ गई है। अब डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को भी P.Hd. के
लिए अधिकृत कर दिया गया है। ऐसे में उनकी रिक्ति मिलेगी तो सीटें बढ़ेंगी। कुलपति ने बताया कि PAT- 2021
परीक्षा से पहले रिक्ति जारी की जाएगी और उन्हीं सीटों पर Entrance Exam व Admission की प्रक्रिया होगी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |