Pineapple Farming Business Idea : अनानास यानी पाइनएप्पल (Pineapple) खाने से कई तरह के
फायदे होते हैं। यह भूख बढ़ाने से लेकर पेट (Stomach) संबंधी कई दिक्कतों को खत्म करने में उपयोगी है। बता दें
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
Market में इसकी अच्छी खासी कीमत बनी रहती है। मौजूदा समय में अनानास की खेती (Pineapple
Farming) बहुत कम लोग करते हैं, लेकिन आप इसकी खेती से अच्छी मुनाफा (Bumper Profit) हासिल कर
सकते हैं। बताते चलें की कई राज्यों में 12 महीने अनानास की खेती (Pineapple Farming) की जाती है।
अनानास में है मुनाफा कमाने का बेहतर अवसर:
बता दें अनानास की खेती (Pineapple Farming) के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि इसे साल में कई बार किया
जा सकता है। अन्य फसलों के मुकाबले अनानास में Bumper Profit कमाने का बेहतर अवसर रहता है।
अनानास एक Cactus Variety का सदाबहार फल है। बेहतर उत्पादन (Pineapple Production) लेने के लिए
May-July तक इसकी रोपाई करने की सलाह दी जाती है। आज भारत में करीब 92,000 हेक्टेयर पर अनानास
की खेती (Pineapple Farming) हो रही है। जिससे हर साल 14.96 लाख टन की उपज मिलती है।
करीब 18 से 20 महीने में पकने लगते है फल:
बता दें अनानास यानी पाइनएप्पल (Pineapple) का रख रखाव भी बेहद आसान है। इसके साथ ही Season को
लेकर भी ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत नहीं पड़ती है। केरल (Keral) जैसे कई प्रदेशों में किसान 12 महीने ही
इसकी खेती (Pineapple Farming) करते हैं। इसके पौधों को अन्य पौधों के मुकाबले सिंचाई की कम जरूरत
पड़ती है। इसकी बुवाई से लेकर फल पकने तक करीब 18 से 20 महीने (Months) लग जाते हैं। फल पकने पर
उसका रंग लाल-पीला (Color Red-yellow) होना शुरू हो जाता है। जिसके बाद इसकी तुड़ाई का काम शुरू किया
जाता है। अनानास को गर्म मौसम का फल (Pineapple Is A Warm Season Fruit) माना जाता है। हालांकि
अनानास यानी पाइनएप्पल (Pineapple) की खेती साल भर की जा सकती है।
इन राज्यों में होती है अनानास की खेती:
आपको बता दें भारत (India) के ज्यादातर इलाकों में अनानास की खेती मुख्य फसल के रूप में की जाती है।
Andhra Pradesh, Kerala, Tripura, Mizoram, West Bengal और Assam जैसे राज्यों में अनानास की
खेती ज्यादा होती है। यहां उगाए गए अनानास का स्वाद पूरी दुनिया चखती है। वहीं U.P., Madhya Pradesh
और Bihar के कुछ किसान अब बेहतर आमदनी की तलाश में अनानास की खेती की तरफ रुख कर रहे हैं।
कितनी होगी कमाई?
बताते चलें अनानास के पौधों (Pineapple Farming) पर एक ही बार फल लगते हैं। यानी आप एक लॉट में सिर्फ
एक बार ही अनानास (Pineapple) हासिल कर सकते हैं। इसके बाद दूसरे लॉट के लिए फिर से फसल उगानी
होती है। कई तरह के रोगों में अनानास खाया जाता है। लिहाजा Market में इसकी Demand ज्यादा रहती है।
भारत से दूसरे देशों में अनानास का निर्यात (Export Of Pineapple) किया जाता है। बता देंकई किसान इसकी
खेती के साथ-साथ इसके प्रोसेस्ड फूड ( Pineapple Processing) बनाकर Market में बेचते हैं। बाजार में
यह फल करीबन 150 से 200 रुपये प्रति KG बिक जाता है। ऐसे में अगर प्रति हेक्टेयर किसान 30 टन अनानास का
भी उत्पादन (Production Of Pineapple) करें तो लाखों रुपये की कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now