Tuesday, June 6, 2023

BRABU PG Second Merit List जारी, यहां से देखें अपना नाम

SHARE

BRABU ने P.G. में एडमिशन के लिए “Second Merit List” मंगलवार को जारी कर दी।

UMIS के Nodal Officer प्रो. ललन कुमार झा ने बताया कि P.G. में एडमिशन के लिए “Second Merit List” में 1,528 छात्र-छात्राओं का “Selection” किया गया है।

उन्होंने बताया की “Second Merit List” के आधार पर 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक एडमिशन लिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि “First Merit List” में 4,700 छात्र-छात्राओं के नाम “Selection” गये थे, जिसमें 2,990 छात्र-छात्राओं ने ही एडमिशन लिया था।

बाकी बचे छात्र-छात्राओं के लिए “Second Merit List” जारी की गयी है। इसे BRABU की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी “Upload” कर दी गयी है।

उन्होंने बताया की P.G. में एडमिशन के लिए की “Second Merit List” एक हफ्ते पहले ही जारी होने वाली थी, लेकिन BRABU का सर्वर क्रैश हो जाने के कारण “Second Merit List” तैयार नहीं हो सका।

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : इंतज़ार की घड़ी खत्म! आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

Nodal Officer ने बताया कि P.G. में एडमिशन के लिए “Second Merit list” कई ऐसे छात्र-छात्राओं के नाम आ रहे हैं।

जिनका नाम P.G. में एडमिशन के लिए “First Merit List” में शामिल था, लेकिन वे एडमिशन के वक्त नहीं आये।

उन्होंने बताया की ऐसे छात्र-छात्राओं का एडमिशन लेने के लिए विभागाध्यक्षों व कॉलेज के प्राचार्यों के पास पत्र भेज दिया गया है।

P.G. Second Merit List DownloadClick Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY