BRABU Distance Exam : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी यानि BRA Bihar University- BRABU के डिस्टेंस
निदेशालय (Distance Directorate) के 18 हजार विद्यार्थियों की परीक्षा की राह खुल गई है।
________________________
कॉलेज और बिहार यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट जानकारी जानना है तो इन निर्देशों को फॉलो करें.
Join Whatsapp Group | Join Now |
BRABU News on Facebook | Follow |
Follow on Google | Click on Star |
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
BRABU प्रशासन ने कोर्ट में दिया शपथ पत्र:
बता दें BRA Bihar University- BRABU प्रशासन ने कोर्ट में Exam कराने के लिए शपथ पत्र दिया है। डिस्टेंस
के स्नातक व पीजी (UG & PG) के विभिन्न कोर्सों के विद्यार्थी वर्ष 2016 से ही Exam का इंतजार कर रहे हैं।
डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी ने बताया:
BRA Bihar University यानि BRABU डिस्टेंस के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. ललन कुमार ने बताया कि कोर्ट
में जमा किए गए शपथ पत्र (Affidavit) में कहा गया है कि परीक्षा लेने के लिए BRA Bihar University को
डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता मिली हुई है। इसलिए परीक्षा लेने में कोई परेशानी नहीं है। BRABU में डिस्टेंस से
उन्होंने बताया की स्नातक व पीजी (U.G. & P.G.) के विद्यार्थियों की परीक्षा वर्ष 2016 से ही अटकी हुई है।
उन्होंने बताया की डिस्टेंस में पीजी और स्नातक मिलाकर 14 कोर्स की परीक्षा ली जानी है। इसमें M.Ed, Master
of Arts Education, BCA, BBA, BLIS & MLIS की परीक्षाएं (BRABU Distance Exam) भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया की वर्ष 2016 में राजभवन ने रेगुलेशन नहीं होने के कारण इन विषयों की परीक्षा पर रोक लगा दी थी।
राजभवन को भेजा जा चुका है रेगुलेशन ऑर्डिनेंस:
BRA Bihar University- BRABU ने कोर्ट में दिए अपने शपथ पत्र में बताया है कि बीआरएबीयू के डिस्टेंस
एजुकेशन (Distance Education) में चलने वाले पीजी और स्नातक कोर्स का Regulation Ordinance
राजभवन को भेजा जा चुका है। इन सभी कोर्सों को BRABU और अन्य नियामक प्राधिकारों से पास कराकर
ही शुरू किया गया था। इसका पत्र भी राजभवन को भेजा जा चुका है। इसके बाद राजभवन की तरफ से आए
पत्राचारों का भी उत्तर डिस्टेंस निदेशालय (North Distance Directorate) से दिया जा चुका है।
सात वर्ष बाद ली गई M.Phil की परीक्षा:
बता दें BRA Bihar University- BRABU में डिस्टेंस की एमफिल की परीक्षा सात वर्ष बाद November में ली
गई थी। वर्ष 2015 के बाद M.Phil की परीक्षा रेगुलेशन के कारण रुक गई थी विद्यार्थियों ने Supreme Court में
याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने इन विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का निर्देश दिया था। 1800 छात्रों ने Exam दी थी।
________________________
कॉलेज और यूनिवर्सिटी की सभी लेटेस्ट महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो इन निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Click Here |
Follow on Google | Click on Star |