Wednesday, June 7, 2023

Kedarnath Yatra 2023 : केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए 1 अप्रैल से हेलिकॉप्टर बुकिंग, बिना रजिस्ट्रेशन टिकट नहीं, जानें यात्रा संबंधित पूरी डिटेल

SHARE

IRCTC Kedarnath Yatra Helicopter Service : केदारनाथ धाम का कपाट अगले महीने 25 April, 2024 से खुल जाएगा,

जिसके लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानि Indian Railways Catering and Tourism

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Corporation- IRCTC जल्द ही एक खास सुविधा यात्रियों के लिए लेकर आ रही है। IRCTC हेलीकॉप्टर से

केदारनाथ धाम के दर्शन कराएगी, जिसके लिए श्रद्धालुओं को Online Booking करना होगा. टिकट की बुकिंग

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानि IRCTC की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं।

1 अप्रैल से शुरू हो सकती है Online बुकिंग:

बता दें की Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक, इस सुविधा का ट्रायल किया जा रहा है, जो 31 March, 2023

यह भी पढ़े :  Sarkari Teacher Naukri 2023 : 38,480 टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों के लिए नोटिस जारी, जानिए पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

तक पूरा हो जाएगा और इस सुविधा के लिए बुकिंग 01 April, 2023 से शुरू की जा सकती है। नागर विमानन

महानिदेशालय यानि Directorate General of Civil Aviation- DGCA की ओर से हेलीकाॅप्टर श्रद्धालुओं के

लिए फरवरी में एक सर्कुलर जारी किया गया था. इस सर्कुलर के तहत यात्रियों की सुरक्षा और दर्शन के लिए

विस्तार से गाइडलाइन (Detailed Guideline For Safety Of Passengers) जारी किए गए थे।

IRCTC और UCADA के बीच 5 साल का समझौता:

उतराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथाॅरिटी यानि UCADA के साथ IRCTC ने 05 साल के लिए एक

समझौते पर हस्ताक्षर (Signature) किया है. इसके तहत यात्रियों को 05 साल तक Helicopter Service की

सुविधा दी जाएगी। जिन भी यात्रियों को हेलीकॉप्टर से केदारनाथ मंदिर जाना है, वे भारतीय रेलवे खानपान एवं

पर्यटन निगम यानि IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग करा सकते हैं. अधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 के

यह भी पढ़े :  Police SI Bharti 2023 : पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.16 लाख है सैलरी 

लिए हेलीकॉप्टर सिर्विस यात्रा IRCTC हेलीयात्रा की वेबसाइट के तहत Online Booking हो सकती है।

उतराखंड टूरिज्म बोर्ड में Registration कराना अनिवार्य:

आपको बता दें Helicopter Service के लिए बुकिंग से पहले उतराखंड टूरिज्म बोर्ड के पास Registration

कराना होगा. आप Online Registration मोबाइल ऐप या वेबसाइट से करा सकते हैं. इसके अलावा, व्हाट्सऐप

फैसिलिटी या फिर 8394833833 नंबर पर Short Messaging Service-;SMS भेजकर करा सकते हैं।

27 अप्रैल से होगा बद्रीनाथ धाम के दर्शन:

आपको बता दें की चारधाम यात्रा उतराखंड के लिए टूरिज्म का केंद्र (Tourism Center) रहा है. यहां देश के

अलग-अलग क्षेत्रों के अलावा विदेशों से भी लोग ज्यादा संख्या में आते हैं। बताते चलें की चारधाम यात्रा के दौरान

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री का दर्शन किया जाता है. केदारनाथ के कपाट 25 April, 2023 और

बद्रीनाथ धाम का कपाट (Badrinath Dham’s gate) अगले महीने 27 April, 2023 से खुल रहा है।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY