मुजफ्फरपुर: Bihar University के विभिन्न B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए चल रही “Counciling” में तीन दिनों में 50% भी सीटें नहीं भर पायी हैं।
आपको बता दें की “Final College Allotment List” जारी होने के बाद “Counciling” के लिए सीटों की तुलना में आधे छात्र भी नहीं पहुंच पाए हैं।
फिलहाल, अलग-अलग B.Ed. कॉलेजों में एडमिशन के लिए छठ पूजा के बाद 23 व 24 नवंबर को “Counciling” होनी है।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
इसके बाद LNMU, Darbhanga रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए “Second Merit List” जारी करेगी।
विश्वविद्यालय व कॉलेज संचालकों का कहना है कि जितने छात्रों ने B.Ed. में एडमिशन के लिए “Counciling” कराया है।
उसमें से भी काफी छात्रों ने अबतक एडमिशन नहीं कराया है।
उनके लिए भी दो दिन 23 व 24 नवंबर का समय है।
कॉलेजों संचालकों ने बताया की दूसरे जिले के छात्रों का यहां “College Alloted” कर दिया गया है। वैसे छात्र एडमिशन लेने से हिचक रहे हैं।
वहीं, यहां रहने पर फी के अलावा रहने-खाने पर उनका काफी ज्यादा खर्च होगा।
इस कारण वे अपने जिले या आसपास के जिलों में एडमिशन कराने की चाह रहे हैं।
इस कारण काफी छात्रों ने “Next Counciling” के लिए आवेदन किया है।
आपको बता दें की Bihar University के 59 कॉलेजों में 6200 सीटों पर एडमिशन होना हैं।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें