मुजफ्फरपुर: BRABU में इस वर्ष स्नातक मेें एडमिशन के समय ही छात्रों को “Registration Fee” की राशि देना होगा।
इसको लेकर BRABU की ओर से तमाम कॉलेजों के प्राचार्यों के पास पत्र भेज दिया गया हैं।
College/University + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें
जारी किये गये पत्र में कहा गया है की स्नातक में एडमिशन के समय ही कॉलेज के प्राचार्य छात्रों से ₹100 “Registration Fee” की राशि वसूल करें।
क्योंकि इसी समय ही स्नातक में एडमिशन लेने वाले छात्रों का “Registration” हो जाएगा।
UMIS कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया की इस बार स्नातक में एडमिशन के समय ही छात्रों का “Registration” होना है।
उन्होंने बताया की स्नातक में एडमिशन के समय ही “Registration” होने से छात्रों को काफी सहुलियत मिलेगी।
अपना विज्ञापन लगवाने के लिए – यहां क्लिक करें